भुवनेश्वर : ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने वरिष्ठ राजनयिक दिनेश के. पटनायक को कनाडा में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।
1990 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी पटनायक वर्तमान में स्पेन में भारत के राजदूत के रूप में कार्यरत हैं और जल्द ही अपना नया पदभार ग्रहण करने की उम्मीद है।
अपने ट्वीट में, मुख्यमंत्री माझी ने विश्वास व्यक्त किया कि पटनायक इस महत्वपूर्ण भूमिका में ओडिशा और भारत दोनों के गौरव को और बढ़ाएँगे।
विदेश मंत्रालय (MEA) ने गुरुवार को एक संक्षिप्त बयान में कहा, “दिनेश के. पटनायक, जो वर्तमान में स्पेन साम्राज्य में राजदूत हैं, उनको कनाडा में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है। उनके जल्द ही कार्यभार ग्रहण करने की उम्मीद है।”

दिनेश पटनायक कौन हैं ?
एक अनुभवी राजनयिक, 1990 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी को भारत और विदेशों में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है। एक रिपोर्ट के अनुसार, पटनायक ने जिनेवा, ढाका, बीजिंग और वियना स्थित मिशनों में तथा विदेश मंत्रालय में अफ्रीका, यूरोप (पश्चिम), संयुक्त राष्ट्र और बाह्य प्रचार पर केंद्रित विभागों में कार्य किया है।
- क्या भारतीय बाजार में पसर जाएगा सन्नाटा, नहीं थम रही FII की बिकवाली, बिके 22,864 करोड़ रुपये के शेयर
- भारत के दृष्टिकोण से बांग्लादेश में जो…देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर हरीश रावत ने जाहिर की चिंता, जानिए ऐसा क्यों कहा?
- बिहार में साइबर फ्रॉड पर बड़ी कार्रवाई, 1.10 लाख ऑनलाइन ठगी की शिकायतें दर्ज, 1000 अपराधी गिरफ्तार, EOW ने जारी किया आंकड़ा
- दूसरी बार भी बेटे के पिता बने B Praak, पोस्ट शेयर कर बताया बेटे का आध्यात्मिक पुनर्जन्म
- रिश्ता हुआ शर्मसार : कलयुगी पिता ने की हैवानित की हदें पार… नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार


