भुवनेश्वर : ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने वरिष्ठ राजनयिक दिनेश के. पटनायक को कनाडा में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।
1990 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी पटनायक वर्तमान में स्पेन में भारत के राजदूत के रूप में कार्यरत हैं और जल्द ही अपना नया पदभार ग्रहण करने की उम्मीद है।
अपने ट्वीट में, मुख्यमंत्री माझी ने विश्वास व्यक्त किया कि पटनायक इस महत्वपूर्ण भूमिका में ओडिशा और भारत दोनों के गौरव को और बढ़ाएँगे।
विदेश मंत्रालय (MEA) ने गुरुवार को एक संक्षिप्त बयान में कहा, “दिनेश के. पटनायक, जो वर्तमान में स्पेन साम्राज्य में राजदूत हैं, उनको कनाडा में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है। उनके जल्द ही कार्यभार ग्रहण करने की उम्मीद है।”

दिनेश पटनायक कौन हैं ?
एक अनुभवी राजनयिक, 1990 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी को भारत और विदेशों में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है। एक रिपोर्ट के अनुसार, पटनायक ने जिनेवा, ढाका, बीजिंग और वियना स्थित मिशनों में तथा विदेश मंत्रालय में अफ्रीका, यूरोप (पश्चिम), संयुक्त राष्ट्र और बाह्य प्रचार पर केंद्रित विभागों में कार्य किया है।
- सनरूफ पर स्टंट करना पड़ा महंगा : मंत्री इरफान अंसारी के बेटे पर 3,650 का जुर्माना, DC के निर्देश पर हुई कार्रवाई
- बदमाशों को महात्मा गांधी की प्रतिमा पर दिलाई शपथ: नवरात्रि के समय की थी चाकूबाजी, पुलिस ने शपथ की बताई ये वजह
- IND vs WI, 2nd Test Day 3: वेस्टइंडीज पहली पारी में 248 रन पर हुई ढेर, कुलदीप ने खोला पंजा, भारत ने दिया फॉलोऑन
- दिवाली पर स्टाफ को 9 दिन की छुट्टी देकर दिल्ली की कंपनी ने जीता दिल, सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा
- W W W W W: कुलदीप के कहर से विंडीज पस्त, Shai Hope को हवा तक नहीं लगी, अकेले समेट दी आधी टीम