भुवनेश्वर : ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने वरिष्ठ राजनयिक दिनेश के. पटनायक को कनाडा में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।
1990 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी पटनायक वर्तमान में स्पेन में भारत के राजदूत के रूप में कार्यरत हैं और जल्द ही अपना नया पदभार ग्रहण करने की उम्मीद है।
अपने ट्वीट में, मुख्यमंत्री माझी ने विश्वास व्यक्त किया कि पटनायक इस महत्वपूर्ण भूमिका में ओडिशा और भारत दोनों के गौरव को और बढ़ाएँगे।
विदेश मंत्रालय (MEA) ने गुरुवार को एक संक्षिप्त बयान में कहा, “दिनेश के. पटनायक, जो वर्तमान में स्पेन साम्राज्य में राजदूत हैं, उनको कनाडा में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है। उनके जल्द ही कार्यभार ग्रहण करने की उम्मीद है।”

दिनेश पटनायक कौन हैं ?
एक अनुभवी राजनयिक, 1990 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी को भारत और विदेशों में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है। एक रिपोर्ट के अनुसार, पटनायक ने जिनेवा, ढाका, बीजिंग और वियना स्थित मिशनों में तथा विदेश मंत्रालय में अफ्रीका, यूरोप (पश्चिम), संयुक्त राष्ट्र और बाह्य प्रचार पर केंद्रित विभागों में कार्य किया है।
- DG-IG Conference : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे रायपुर, एयरपोर्ट पर सीएम समेत कई नेताओं ने किया स्वागत, तीन दिनों तक चलेगी DG-IG कॉन्फ्रेंस
- UP को विकसित प्रदेश बनाने में पर्यटन क्षेत्र का बड़ा योगदान, सीएम योगी की नीतियों से पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि
- ‘कानून व्यवस्था की आदर्श स्थिति सुनिश्चित करें’, CM डॉ मोहन ने कलेक्टर्स-एसपी से की चर्चा, दिए ये अहम निर्देश
- मुख्य न्यायाधीश ने 32 करोड़ की लागत से तैयार भवनों का किया वर्चुअल उद्घाटन, बोले- न्यायिक भवन-आवास न्यायाधीशों अधिवक्ताओं और कर्मचारियों की गुणवत्ता में करेंगी वृद्धि
- अयोध्या में आराध्य और शिखर के दर्शन को उमड़ पड़े श्रद्धालु, राम भक्त मोदी और योगी सरकार के विकास कार्यों का कर रहे बखान
