भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी सोमवार को भुवनेश्वर में जन शिकायत सुनवाई प्रक्रिया को फिर से शुरू करेंगे. सामान्य प्रशासन और जन शिकायत (जीएएंडपीजी) विभाग के अनुसार, यह सुनवाई शहर में यूनिट वी में मुख्यमंत्री के शिकायत प्रकोष्ठ में आयोजित की जाएगी.

मुख्यमंत्री माझी सोमवार की सुबह 11 बजे से सुनवाई में शामिल होंगे. शिकायत की सुनवाई के लिए पंजीकरण सोमवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक उसी स्थान पर होगा. इच्छुक व्यक्ति अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं और निर्धारित समय के दौरान सुनवाई में शारीरिक रूप से उपस्थित होकर मुख्यमंत्री को रिपोर्ट कर सकते हैं.

बता दें कि ओडिशा विधानसभा के बजट सत्र के चलते मुख्यमंत्री का शिकायत प्रकोष्ठ कुछ समय के लिए बंद था. अब पुनः यह प्रकोष्ठ चालू हो रहा है, जिससे नागरिक अपनी समस्याओं और शिकायतों को सीधे मुख्यमंत्री के समक्ष रख सकेंगे.