भुवनेश्वर। संबलपुर में समलेश्वरी मंदिर के ट्रस्ट बोर्ड के सदस्यों, पुजारियों और सेवायतों (सेवादारों) ने आज मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को 27 जनवरी को समलेई परियोजना के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने मुख्यमंत्री और 5टी के चेयरमैन वी.के. को भी धन्यवाद दिया. पांडियन को परिवर्तनकारी परियोजना का नेतृत्व करने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि ट्रस्ट बोर्ड सभी घरों में नारियल बांटेगा और देवी समलेश्वरी के लिए सिन्दूर इकट्ठा करेगा.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने परिवर्तन कार्य में सभी के सहयोग की कामना करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा समलेई पीठ और संबलपुर शहर के विकास को महत्व दिया है. उन्होंने कहा कि यह कार्य आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा.
5टी के चेयरमैन पांडियन ने कहा कि मां समलेई के आशीर्वाद से सब कुछ ठीक चल रहा है और सभी के सहयोग से बदलाव जारी रहेगा.
गौरतलब है कि संबलपुर में देवी मां समलेश्वरी का मंदिर 16वीं सदी का एक प्रसिद्ध मंदिर है. 2021 में मुख्यमंत्री ने इसके विकास के लिए 200 करोड़ रुपये की समलेई (समलेश्वरी मंदिर क्षेत्र प्रबंधन और स्थानीय अर्थव्यवस्था पहल) परियोजना शुरू की. मंदिर के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ भक्तों के लिए आध्यात्मिक वातावरण बनाने के लिए सभी तरह के कदम उठाए गए हैं. मंदिर के साथ-साथ महानदी घाट का भी विकास किया जा रहा है. इस परियोजना को सही ढंग से लागू करने के लिए 5टी और नबीन ओडिशा के अध्यक्ष वीके पांडियन ने कई बार संबलपुर का दौरा किया और परियोजना कार्य की समीक्षा की.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक