CM Majhi Visits Durga Puja Pandals: नवरात्रि के पावन पर्व महा नवमी के अवसर पर बुधवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कटक शहर के कई प्रमुख दुर्गा पूजा पंडालों का दौरा किया. उन्होंने माता दुर्गा की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की शांति, सुख-समृद्धि और सबके मंगल की कामना की.

मुख्यमंत्री माझी ने सबसे पहले प्रताप नगरी स्थित पूजा मंडप में जाकर देवी मां के दर्शन किए. इसके बाद उन्होंने नुआपड़ा, नुआबाजार, पोतापोखरी, चौलियागंज, जोबरा, कॉलेज चौक, छत्र बाजार, खान नगर, मालगोडाउन, चौधरी बाजार, चांदनी चौक, शेख बाजार, बिड़ानसी और सीडीए क्षेत्र के प्रसिद्ध पंडालों में जाकर श्रद्धालुओं के साथ पूजा की.

Also Read This: पुरी: ओडिशा सरकार का बड़ा फैसला, श्री मंदिर के आसपास शराब की दुकानें होंगी बंद

CM Majhi Visits Durga Puja Pandals
CM Majhi Visits Durga Puja Pandals

इस दौरान हर जगह पूजा समितियों के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया. उनके स्वागत में बड़ी संख्या में लोग जुटे, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय और उत्सव की ऊर्जा से भर गया.

Also Read This: Breaking News: ओडिशा पुलिस भर्ती परीक्षा में घोटाले का पर्दाफाश: 117 लोग गिरफ्तार, परीक्षा रद्द

मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए थे, ताकि सभी कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सकें. पूजा के बाद मुख्यमंत्री माझी ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा, “मां दुर्गा शक्ति और सुरक्षा की प्रतीक हैं. वे सभी को शांति, सुख और खुशियां प्रदान करें.”

CM Majhi Visits Durga Puja Pandals. इस मौके पर कटक सदर विधायक प्रकाश चंद्र सेठी, जिला कलेक्टर दत्तात्रेय भाऊसाहेब शिंदे, भाजपा जिला अध्यक्ष सुकांत बिस्वाल, नयन किशोर मोहंती, दिलीप मोहंती समेत कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहे.

Also Read This: पुरी श्री मंदिर होगा शराब-मांस मुक्त क्षेत्र, बड़ दांड पर बदलेगा माहौल