भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी की आज की उड़ान में बदलाव किया गया है। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उनकी उड़ान का समय बदलकर शाम 4.55 बजे कर दिया गया है। सीएम माझी को आज सुबह लगभग 11.45 बजे भुवनेश्वर पहुंचना था, लेकिन अब शाम लगभग 7 बजे इंडिगो 6A 2023 से ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री मोहन माझी 9 सितंबर को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए दिल्ली के दो दिवसीय दौरे पर थे। उन्होंने ओडिशा के सांसदों से इस बारे में सलाह और चर्चा की। गौरतलब है कि सत्तारूढ़ गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन 15वें उपराष्ट्रपति चुने गए। उन्हें प्रथम वरीयता के 452 वोट मिले। मुख्यमंत्री ने राधाकृष्णन को निर्वाचित होने पर बधाई दी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि उनका विशाल सार्वजनिक जीवन, समृद्ध प्रशासनिक अनुभव और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति गहरी प्रतिबद्धता संसद की गरिमा और कार्यप्रणाली को और मजबूत करेगी।

माझी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, सीपी राधाकृष्णन को भारत के उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई। उन्होंने आगे कहा, आपका विशाल सार्वजनिक जीवन, समृद्ध प्रशासनिक अनुभव और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति गहरी प्रतिबद्धता हमारी संसद की गरिमा और कार्यप्रणाली को और मजबूत करेगी। इस प्रतिष्ठित पद पर राष्ट्र की सेवा में आपको सफलता की शुभकामनाएं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें