भुवनेश्वर : ओडिशा के स्कूली छात्रों को नए नारंगी रंग के पहचान पत्र जारी किए जाएँगे। शिक्षा विभाग द्वारा आज जारी एक पत्र से यह जानकारी मिली। यह शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए लागू होगा, जब कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए नारंगी रंग के पहचान पत्र जारी किए जाएँगे। इस कदम का उद्देश्य स्कूल परिसर में सुरक्षा और पहचान को बढ़ाना है।
ओडिशा स्कूल शिक्षा कार्यक्रम प्राधिकरण (OSEPA) ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) को इस संबंध में एक पत्र जारी किया है।
विभागीय पत्र के अनुसार, नए पहचान पत्रों में छात्रों की आवश्यक जानकारी, जैसे नाम, कक्षा, जन्मतिथि, रोल नंबर और फ़ोन नंबर, दर्ज होगी। इन कार्डों पर प्रधानाध्यापक और शिक्षक के हस्ताक्षर भी होंगे, जिससे प्रमाणीकरण की एक अतिरिक्त परत जुड़ जाएगी।
पहचान पत्र को अनिवार्य बनाने का निर्णय ऐसे मामलों को देखते हुए लिया गया है जहाँ बाहरी लोग स्कूल परिसर में बिना किसी की नज़र पड़े प्रवेश कर जाते हैं। छात्रों को स्कूल परिसर में रहते हुए अपने गले में पहचान पत्र पहनना अनिवार्य होगा।
यह बदलाव स्कूल यूनिफॉर्म और ब्रांडिंग में व्यापक बदलाव लाने के प्रयासों का हिस्सा है। राज्य सरकार ने एक नया नारा, “विद्यावंत विद्यार्थी, विकसित ओडिशा” भी पेश किया है और हाउस यूनिफॉर्म और कैप के लोगो को भी अपडेट किया है।

शिक्षा विभाग ने इन बदलावों की सूचना सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को दे दी है ताकि पूरे राज्य में इनका एक समान क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके। नए पहचान पत्र और अपडेट की गई ब्रांडिंग का उद्देश्य छात्रों में पहचान और एकता की भावना को बढ़ावा देना और साथ ही स्कूल की सुरक्षा को बढ़ाना है।
- माओवाद से रोशन भविष्य की ओर : नियद नेल्ला नार योजना से बदली नक्सल प्रभावित क्षेत्र की तस्वीर, कैंप मेटागुड़ा में बिजली पहुंचने से जगी विकास की नई उम्मीद
- Rajasthan News: दिल्ली पहुंचे वसुंधरा राजे और भजनलाल शर्मा… राजस्थान की सियासत में हुई हलचल, क्या है इसके मायने
- इटारसी ऑर्डनेंस फैक्टरी में 500 पद खाली: राहुल गांधी ने कर्मचारियों से मिलकर सुनी समस्याएं, अग्निवीर नीति पर सरकार को घेरा
- UP IAS Transfer: यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 23 IAS अफसरों का हुआ ट्रांसफर, जानें कौन कहां हुआ तैनात
- जर्जर स्कूल भवनों में शिक्षा ले रहे आदिवासी नौनिहाल, हादसे की आशंका के बीच शिक्षा समिति सभापति ने उठाई आवाज, कलेक्टर, DEO और BEO को लिखा पत्र