भुवनेश्वर : ओडिशा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण (H&FW) विभाग ने एमबीबीएस शिक्षा की आवश्यक पाठ्य पुस्तकों का ओडिया भाषा में अनुवाद करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने हेतु विशेषज्ञों की एक समिति गठित की है। ओडिशा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (ओयूएचएस) के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) मानस रंजन साहू की अध्यक्षता वाली 22 सदस्यीय समिति को इसके कार्यान्वयन के लिए 15 दिनों के भीतर एचएंडएफडब्ल्यू को प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए भी कहा गया है।

राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा गुरुवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, समिति में एम्स, भुवनेश्वर, एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, कटक, एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, बरहामपुर आदि जैसे विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के संकाय और ओयूएचएस, भुवनेश्वर और ओडिया भाषा प्रतिष्ठान, बीबीएसआर के अधिकारी शामिल हैं।

एमबीबीएस पाठ्यक्रम

कार्यालय आदेश में कहा गया है, “राज्य में ओडिया भाषा में चिकित्सा शिक्षा प्रदान करने के आदेश के मद्देनजर, मामले की जांच करने, MBBS शिक्षा के लिए आवश्यक पाठ्यक्रम पुस्तकों की पहचान करने के लिए नीचे दिए गए विवरण के अनुसार एक समिति गठित की जाती है, जिसका ओडिया भाषा में अनुवाद किया जाना आवश्यक है, तथा इस कार्य को करने के लिए समयसीमा और बजट की आवश्यकता निर्धारित की जाती है।” समिति सरकार को अनुवाद के उद्देश्य से किए जाने वाले कार्यों की मात्रा और कार्य को पूरा करने के लिए आवश्यक समयसीमा का सुझाव देगी। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव अभियान के दौरान अपने घोषणापत्र में ओडिया भाषा में कानूनी, चिकित्सा और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम प्रदान करने का वादा किया है।