Odisha Congress dispute over Mohammed Moquim letter: भुवनेश्वर. कांग्रेस के सीनियर नेता मोहम्मद मोकिम ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर कांग्रेस की व्यवस्था से अपनी नाराजगी जाहिर की है. इस पर अब चर्चा हो रही है. ज़्यादातर नेताओं ने कुछ नहीं कहा है, लेकिन उनका मानना है कि मोकिम ने जो किया है वह ठीक नहीं है. इस मुद्दे पर कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति भी सक्रिय हो गई है.
Also Read This: मलकानगिरी में बढ़ा तनाव, माल्यवंत महोत्सव जनवरी तक टला, प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा

कुछ सीनियर नेताओं ने इस पर अपनी राय रखी है, जबकि बाकी हालात पर नज़र बनाए हुए हैं. हालांकि, PCC अध्यक्ष भक्तचरण दास ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. प्रवक्ताओं को इस मुद्दे पर कोई बयान देने से रोका गया है. इसके अलावा, टीवी पैनलिस्टों को भी इस विषय पर चर्चा न करने का निर्देश दिया गया है.
कांग्रेस विधायक रामचंद्र कदम ने कहा है कि मामला नई दिल्ली में सुलझा लिया जाएगा. अब सबकी नज़र इस बात पर है कि इसका क्या नतीजा निकलता है, और मोहम्मद मोकिम के खिलाफ कोई कार्रवाई होती है या नहीं.
Also Read This: ठण्ड से कांपा ओडिशा !शाम छह बजे से सुबह नौ बजे तक घरों के अंदर रहने को लोग मजबूर
पूर्व PCC अध्यक्ष जयदेव जेना ने कहा, मल्लिकार्जुन खड़गे की उम्र और राहुल गांधी के उनसे न मिलने के आरोप सही नहीं हैं. संसद में खड़गे की बहस सुने. पूरा देश उन्हें लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए मज़बूत दलीलें देते देख रहा है. उन्हें पार्टी अध्यक्ष इसलिए बनाया गया है क्योंकि वह एक अनुभवी और काबिल व्यक्ति हैं. उनके बारे में इस तरह के कमेंट करना उचित नहीं है. राहुल गांधी सबसे गरीब लोगों के बीच जाकर उनसे मिलते हैं. इसलिए यह कहना कि वह मिलते नहीं हैं, सही नहीं है.
अनंत सेठी ने कहा, उन्होंने सुप्रीम लीडर को चिट्ठी लिखी थी. उन्हें इंतज़ार करना चाहिए था. इस तरह मुद्दों को बाहर लाना ठीक नहीं था. मीडिया में पार्टी के आंतरिक मामलों पर चर्चा करना सही नहीं है.
Also Read This: मलकानगिरी हिंसा पर BJD सख्त: सात सदस्यीय की फैक्ट-फाइंडिंग टीम बनाई, प्रभावित इलाकों का करेगी दौरा
सुरेश राउतराय ने कहा, कांग्रेस को कम आंकना गलत है. हमें धैर्य रखना चाहिए. कांग्रेस अब मज़बूती से आगे बढ़ रही है. कांग्रेस ने कभी मोकिम बाबू के साथ गलत नहीं किया. अगर उन्होंने चिट्ठी लिखी है, तो वह बाहर नहीं आनी चाहिए थी. उनकी बेटी भी पार्टी से MLA बनी है और अच्छा काम कर रही है. फिर मोकिम उनका करियर क्यों नुकसान पहुंचा रहे हैं?
इन सब बयानबाज़ी के बीच, आज मोकिम ने अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा, हाल के दिनों में ओडिशा में कई युवा नेताओं ने कांग्रेस छोड़ी है. वे उन लोगों को क्यों छोड़ें जिन्हें कांग्रेस ने आगे बढ़ाया है? मैंने चिट्ठी इसलिए लिखी है ताकि कांग्रेस सबको साथ लेकर चल सके. मुझे किसी से कोई निजी शिकायत नहीं है. मैंने वही लिखा है जो कार्यकर्ताओं की भावना है. मैं चाहता हूं कि सोनिया गांधी इसमें दखल दें. मुझे उम्मीद है कि वह ध्यान देंगी.
Also Read This: भुवनेश्वर में एयर ट्रैवल हुआ महंगा: इंडिगो की उड़ानें रद्द, टिकटों के दाम हुए दोगुने
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



