Odisha Congress Internal Conflict: भुवनेश्वर. PCC अध्यक्ष भक्त चरण दास ने कांग्रेस नेता मोहम्मद मोकिम के सोनिया गांधी को लिखे पांच पेज के लेटर पर खुलकर बात की है. नई दिल्ली में उन्होंने कहा कि जो लोग BJP के टच में हैं, उन्हें चले जाना चाहिए. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे बहुत मेहनत से पार्टी को आगे बढ़ा रहे हैं. उनकी लीडरशिप पर सवाल उठाना ठीक नहीं है.

Also Read This: बीजेडी में टूट जारी, अमर सतपथी–प्रभात त्रिपाठी की दिल्ली यात्रा पर सियासी हलचल तेज

Odisha Congress Internal Conflict
Odisha Congress Internal Conflict

गौरतलब है कि AICC के कई सीनियर लीडर कांग्रेस नेता मोहम्मद मोकिम के सोनिया गांधी को लिखे पांच पेज के लेटर को आसानी से पचा नहीं पा रहे हैं. खास सूत्रों से पता चला है कि AICC के सीनियर लीडर जैसे जयराम रमेश, के. सी. वेणुगोपाल, अजय माकन और अभिषेक मनु सिंघवी इससे परेशान हैं. खास जानकारी के आधार पर पता चला है कि भक्त दास ने आज कांग्रेस पार्टी प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे और लीडर ऑफ अपोजिशन राहुल गांधी से इस मुद्दे पर चर्चा की. कांग्रेस प्रेसिडेंट और लीडर ऑफ अपोजिशन के ऑफिस ने आज शिष्टाचार के तौर पर सोनिया गांधी के ऑफिस तक ये सभी मुद्दे पहुंचा दिए हैं.

Also Read This: 30 महत्वाकांक्षी खगोलविदों को ओडिशा सरकार ने किया सम्मानित

AICC को यह भी पता है कि ओडिशा कांग्रेस के कई सीनियर नेताओं ने मोकिम के लेटर पर गहरी नाराजगी जाहिर की है. राहुल गांधी और सोनिया गांधी के ऑफिस इन सब पर खास नज़र रखे हुए हैं और सभी घटनाओं की स्टडी कर रहे हैं. AICC को मोहम्मद मोकिम ने जिस तरह से राहुल और खड़गे के ऊपर हमला किए हैं और मीडिया में अपनी बात रखी है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. कांग्रेस के सीनियर नेताओं ने सोनिया गांधी को बताया है कि नाम न बताने की शर्त पर एक सीनियर कांग्रेस नेता ने कहा, ‘राष्ट्रपति चुनाव के समय से ही मोकिम हमेशा ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अलग-अलग प्रेसिडेंट और AICC की पार्टी लीडरशिप के फैसलों और डिसिप्लिन का विरोध करते दिखे हैं. आखिरकार, AICC को एहसास हो गया है कि मोकिम लंबे समय से राहुल और खड़गे को सार्वजनिक रूप से निशाना बनाकर गलत ठहरा ने की कोशिश कर रहे हैं.

Also Read This: नवीन पटनायक ने फिर दिखाया बड़ा दिल ! बढ़ा वेतन और भत्तों को गरीबों को देने की बात कही