जगतसिंहपुर : ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले के एक गांव में संदिग्ध पटाखा विस्फोट के कारण मकान का बड़ा हिस्सा ढहने से दंपत्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह घटना शुक्रवार देर रात सदर पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले बड़ाबाग गांव में हुई। विस्फोट के प्रभाव से मकान की छत और दीवारें ढह गईं, ऐसा संदेह है कि यह विस्फोट पटाखा बनाने के दौरान हुआ था।
मृतकों की पहचान राजेश दास और उनकी पत्नी रानी के रूप में हुई है। विस्फोट में घायल हुए लोगों की पहचान राजेश के छोटे भाई परेश और उनकी पत्नी लक्ष्मीप्रिया के रूप में हुई है। उनका कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सूचना मिलने पर पुलिस, अग्निशमन सेवा और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमें बचाव कार्य करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचीं। मलबे में फंसे परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला गया और तत्काल चिकित्सा के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया।

पुलिस ने विस्फोट के सही कारण का पता लगाने और यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है कि इसमें वैध या अवैध पटाखे शामिल थे या नहीं। जगतसिंहपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने कहा कि मामले की गहन जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि विस्फोट पटाखों के कारण हुआ था या नहीं।
- SSB के जवानों ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी पर्व, अधिकारियों और जवानों ने अलाव जलाकर बांटी खुशियां
- रायपुर बनेगा मेट्रो सिटी, उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री साय ने विकास के लिए तय किया रोडमैप, रेल्वे, नगर निगम और PWD को बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश
- Mahadev Online Book Case में ED ने की बड़ी कार्रवाई, मुख्य प्रमोटर रवि उप्पल समेत 8 लोगों की 21.45 करोड़ की संपत्तियां अटैच
- ‘हैलो….मैं प्रेम नारायण बोल रहा हूं’, जालसाज ने महिला बाल विकास का अधिकारी बनकर हितग्राहियों को किया कॉल, फिर खाते से उड़ाए इतने रुपए
- जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार : अब तक ढाई लाख से ज्यादा नागरिक उठा चुके हैं लाभ, 18 हजार से ज्यादा शिकायतों का हो चुका है निस्तारण

