![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
भुवनेश्वर। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि देश की सभी 543 सीटों पर 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होगा. पहले चरण के लिए 16 मार्च से चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. सातों चरण के मतदान के बाद एक साथ 4 जून को मतगणना होगी.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/03/image-2024-03-16T170656.022-1024x576.jpg)
वहीं ओडिशा की 21 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीख सामने आ चुकी है. यहां लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी होंगे. इसकी तारीखें भी सामने आ चुकी हैं. चुनाव आयोग ने बताया कि राज्य में 147 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव 2 चरण में होंगे. पहले चरण के लिए 18 अप्रैल को नोटिफिकेश होगा और 13 मई को वोटिंग होगी. दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को नोटिफिकेशन होगा और 20 मई को मतदान होगा. वहीं 4 जून को मतगणना होगी.
प्रदेश में कुल 3 करोड़ 32 लाख मतदाता हैं, जो 21 लोकसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. राज्य में 2.27 प्रतिशत युवा वोटर हैं, जबकि 1.38 फीसदी दिव्यांग हैं. वहीं 80 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के 2.06 प्रतिशत मतदाता है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक