ओडिशा आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) 1,000 करोड़ रुपए के अखिल भारतीय ऑनलाइन पोंजी घोटाला के मामले में बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा से पूछताछ करेगी. सोलर टेक्नोलॉजी अलायंस (एसटीए) कंपनी पर लोगों को हजारों करोड़ का चूना लगाने का आरोप लगा है. अधिकारियों का कहना है कि कई देशों में सोलर टेक्नो एलायंस (एसटीए-टोकन) क्रिप्टो निवेश की आड़ में अवैध रूप से एक पिरामिड-स्कीम चला रही थी. इस साल अगस्त में इसके भारत प्रमुख गुरतेज सिंह सिद्धू को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था. ईओडब्ल्यू ने सोलर टेक्नो एलायंस की ओडिशा टीम के प्रमुख निरोद दास को भी गिरफ्तार किया है.

ऑनलाइन पोंजी घोटाले में गोविंदा से होगी पूछताछ!

गोविंदा इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं और उन पर लोगों को निवेश के लिए उकसाने का आरोप है, इसलिए ईओडब्ल्यू गोविंदा को समन कर भुवनेश्वर बुला सकती है या फिर मुंबई जाकर उनसे पूछताछ कर सकती है.

ईओडब्ल्यू के महानिरीक्षक जे एन पंकज ने बताया कि “हम जल्द ही फिल्मस्टार गोविंदा से पूछताछ करने के लिए मुंबई में एक टीम भेजेंगे. गोविंदा ने जुलाई में गोवा के एक आलीशान सितारा होटल (बैंक्वेट हॉल) में एसटीए द्वारा आयोजित के एक मेगा कार्यक्रम में भाग लिया था. इस कार्यक्रम में शामिल होकर उन्होंने लोगों को एसटीए में पैसा लगाने के लिए प्रोत्साहित किया. नतीजतन, गोविंदा की बातों पर विश्वास करते हुए बड़ी संख्या में लोगों ने इस कंपनी में एक हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने की बात पता चली है.

एन पंकज ने बताया कि गोविंदा न तो संदिग्ध है और न ही आरोपी. जांच के बाद ही उनकी सही भूमिका का पता चल सकेगा. पंकज ने यह भी कहा कि अगर उनकी भूमिका उनके व्यावसायिक समझौते के अनुसार सिर्फ कंपनी प्रचार प्रसार करना होगा तो हम उन्हें अपने मामले में गवाह बना देंगे.” कंपनी ने भद्रक, क्योंझर, बालासोर, मयूरभंज और भुवनेश्वर में 10,000 लोगों से 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, घोटाले के तहत उन्होंने बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड और अन्य राज्यों में निवेशकों से करोडों रुपये जमा किए है.