भद्रक : ओडिशा के भद्रक जिले के नायकनिडीही पुलिस सीमा के अंतर्गत पंचघेरिया गांव में एक बुजुर्ग महिला और उसकी बेटी के कंकाल के अवशेष मिले हैं। मृतकों की पहचान जमुना नायक और उनकी बेटी कौशल्या नायक के रूप में हुई है। दोनों 27 सितंबर को लापता हो गई थीं।
संदेह है कि कौशल्या के पति गुरुपद गहना ने उनकी हत्या कर दी और उनके शवों को गांव के पास एक नहर में दफना दिया।यह मामला तब प्रकाश में आया जब ग्रामीणों ने गली के कुत्तों को कंकाल के अवशेष खाते हुए देखा। पुलिस जांच के बाद, घटनास्थल पर एक मानव खोपड़ी, दांत, हड्डियां और अन्य सड़ी हुई शारीरिक अंग पाए गए।
पुलिस ने गुरुपद गहना और उनके भाई निरापद गहना को हिरासत में लिया है, जिन पर दफनाने में सहायता करने का संदेह है। चौंकाने वाली बात यह है कि कथित तौर पर अपराध करने के बाद, दोनों भाइयों ने पुलिस को गुमराह करने के प्रयास में पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है।
- जय स्तंभ चौक पर पत्रकार मुकेश को श्रद्धांजलि, हत्यारों को फांसी देने की मांग, रायपुर प्रेस क्लब ने की कड़ी निंदा
- बिल्डिंग की चौथी मंजिल से गिरकर युवक की मौत, पिता ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग, जांच में जुटी पुलिस
- वाह! मौज कर दी… अब मनचाहा ट्रांसफर ले सकेंगे 1 लाख 42 हजार शिक्षामित्र, योगी सरकार का बड़ा फैसला
- अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़: 3 आरोपी चढ़े खाकी के हत्थे, 14 असलहे समेत अन्य सामान जब्त
- अफसर को आया व्हाट्सएप मैसेज, 30 हजार की मांग: DP देख अधिकारी के उड़े होश, कहा- SDM साहब की 4 साल पहले ही हो चुकी है मौत…