Odisha Forest Officer Vigilance Raid: भुवनेश्वर. एक फॉरेस्टर के घर से करीब एक किलो सोना मिलने पर विजिलेंस टीम भी हैरान रह गई. कोरापुट के सेमिलिगुड़ा में तैनात फॉरेस्टर निरंजन सतपथी के ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति के आरोप में विजिलेंस की छापेमारी चल रही है.
भुवनेश्वर के झारपड़ा स्थित उनके एक घर पर छापेमारी के दौरान विदेशी मुद्रा, सोने के गहने और 8 लाख 70 हजार रुपये नकद जब्त किए गए. जब्त सोने की मात्रा लगभग 1 किलोग्राम बताई जा रही है. इतनी बड़ी मात्रा में गहने देखकर विजिलेंस अधिकारी भी चौंक गए.
Also Read This: कल से 3 दिवसीय दौरे पर ओडिशा आएंगे भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार
छापेमारी में हीरे जड़े गहनों के साथ 30 से 40 जोड़ी झुमके, करीब 10 सोने की चेन, 10 से अधिक बड़े हार, सोने की अंगूठियां, कंगन, करीब 8 जोड़ी सोने की चूड़ियां, 10 से ज्यादा जोड़ी चांदी की पायल और चांदी के सिक्के जब्त किए गए. रानी हार से लेकर लेटेस्ट डिजाइन के गहने भी मिले हैं.
Also Read This: आज से 3 दिवसीय क्योंझर दौरे पर जाएंगे सीएम माझी, कई कार्यक्रमों का करेंगे उद्घाटन
इसके अलावा एक महंगी घड़ी और महंगे परफ्यूम भी बरामद किए गए हैं. मलेशिया, थाईलैंड और बैंकॉक जैसे देशों की विदेशी मुद्रा भी जब्त की गई है. बताया जा रहा है कि फॉरेस्ट गार्ड से फॉरेस्टर बने निरंजन सतपथी ने कम समय में काफी संपत्ति जुटा ली थी.
निरंजन सतपथी का बेटा लेटेस्ट आईफोन इस्तेमाल करता था. घर में फॉरेस्ट डिपार्टमेंट का महंगा फर्नीचर भी मिला है. घर की सजावट पर काफी पैसा खर्च किया गया था. फर्नीचर महंगी शगुआन लकड़ी का बना हुआ है. घर में शगुआन लकड़ी से बनी मूर्तियां भी सजी हुई हैं.
Also Read This: वरिष्ठ बीजेपी नेता संचिता मोहंती का निधन, CM मोहन माझी ने दी अंतिम श्रद्धांजलि
घर की सजावट और जब्त सामान को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि परिवार लग्जरी जीवन जी रहा था. विजिलेंस को निरंजन सतपथी के कई बैंक खातों की जानकारी भी मिली है. झारपड़ा इलाके में उनकी दो बड़ी इमारतें भी बताई जा रही हैं.
फिलहाल भुवनेश्वर, जगतसिंहपुर, कोरापुट और सेमिलिगुड़ा में स्थित उनके घर, सरकारी क्वार्टर और कार्यालय समेत कुल पांच ठिकानों पर छापेमारी जारी है. इस कार्रवाई में विजिलेंस के छह डीएसपी, सात इंस्पेक्टर और अन्य स्टाफ शामिल हैं. छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में नकदी और अहम दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं.
Also Read This: BJD 29वें स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक का बड़ा बयान, बोले– देश की सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय पार्टी …
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


