भुवनेश्वर। ओडिशा की एक युवती, जिसे करीब सात वर्ष पहले एक अमेरिकी दंपती ने गोद लिया था, ने एक भावुक वीडियो संदेश जारी कर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से उसे वापस भारत लाने की गुहार लगाई है। युवती की पहचान बालेश्वर निवासी पूजा उर्फ सेजल के रूप में हुई है। उसने आरोप लगाया है कि अमेरिका में उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।

वायरल वीडियो में रोते हुए पूजा ने कहा कृपया मुझे घर वापस लाया जाए। मैं बहुत कष्ट झेल रही हूं। उसने बताया कि उसकी दत्तक मां उसे सारा घरेलू काम जबरदस्ती कराती है, सही भोजन और नींद से वंचित रखती है, और थोड़ी-सी भी अवज्ञा पर मारती-पीटती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पूजा को 2018 में एक अमेरिकी दंपत्ति ने गोद लिया था, उससे पहले वह बालेश्वर के एक बाल संरक्षण गृह में रहती थी।
विदेश जाने के बाद से ही उसकी जिंदगी दुःस्वप्न में बदल गई। अपने वीडियो संदेश में पूजा ने यह भी खुलासा किया कि उसका वीजा 2023 में समाप्त हो गया, जिससे वह अब अमेरिका में बिना कानूनी दस्तावेजों के रह रही है। उसने यह भी आरोप लगाया कि उसकी दत्तक मां उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाल रही है और इनकार करने पर जान से मारने की धमकी दी है। रोते हुए पूजा ने कहा, मुझे बहुत मारा जा रहा है। मैं ओडिशा लौटना चाहती हूं। कृपया मुख्यमंत्री जी, मेरी मदद करें। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और लोगों में गहरी चिंता और सहानुभूति देखी जा रही है। कई यूजर्स ने पूजा को घर लाओ हैशटैग के साथ ऑनलाइन अभियान शुरू किया है, ताकि राज्य सरकार इस मामले में दखल दे और पूजा को सुरक्षित भारत वापस लाने की कार्रवाई करे। फिलहाल, राज्य सरकार या किसी अधिकारी की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

