भुवनेश्वर : एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, ओडिशा सरकार ने मंगलवार को आबकारी नियमों में संशोधन किया, जिसके तहत पूरे राज्य में बार में डांस परफॉरमेंस पर रोक लगा दी गई।
यह निर्णय अगस्त में घोषित राज्य की नई आबकारी नीति के बाद लिया गया है, जिसके तहत डांस बार पर प्रतिबंध लगाया गया है, जबकि 21 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिलाओं को ‘ऑन शॉप’ में संगीत या ऑर्केस्ट्रा प्रदर्शन में भाग लेने की अनुमति दी गई है, जो परिसर में पीने के लिए विदेशी शराब और भारत में बनी विदेशी शराब (आईएमएफएल) परोसती हैं। हालांकि, ऐसे प्रदर्शनों के लिए आबकारी आयुक्त से पूर्व लिखित अनुमति की आवश्यकता होती है।
नवीनीकृत नियमों में प्रदर्शन लाइसेंस प्राप्त करने के लिए कई शर्तें बताई गई हैं। प्रतिष्ठानों को प्रदर्शन मंच सहित रणनीतिक बिंदुओं पर सीसीटीवी कैमरे लगाने होंगे, ताकि निरंतर रिकॉर्डिंग सुनिश्चित हो सके और फुटेज के साथ छेड़छाड़ को रोका जा सके।
इसके अलावा, नए दिशा-निर्देशों के अनुसार सीसीटीवी फुटेज को स्थानीय पुलिस स्टेशनों के प्रभारी निरीक्षक (आईआईसी) और आबकारी स्टेशनों के प्रभारी अधिकारी (ओआईसी) दोनों के लिए सुलभ बनाया जाना चाहिए।

अतिरिक्त शर्तों के अनुसार कलाकारों को सार्वजनिक शालीनता बनाए रखने वाले परिधान पहनने होंगे, तथा प्रदर्शन क्षेत्र को दर्शकों से कम से कम पाँच फ़ीट की दूरी पर तीन फ़ीट की रेलिंग से घिरा होना चाहिए।
आबकारी विभाग ने प्रदर्शन क्षेत्रों के लिए विनिर्देश पेश किए हैं, जिसमें विशेष रूप से महिला कलाकारों के लिए अलग से शौचालय और लॉकर की सुविधा शामिल है। कलाकारों की सुरक्षा और संरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से प्रतिष्ठानों को कलाकारों के लिए सुरक्षित और मानार्थ यात्रा विकल्पों की भी व्यवस्था करनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, सार्वजनिक धूम्रपान नियमों के अनुसार धूम्रपान निषिद्ध है।
- ‘तुम न मेरे सामने ही’…14 साल की बेटी के सामने बाप ने रखी गंदी डिमांड, हैरान कर देगी ‘कलयुगी बाप’ की करतूत
- दो पत्नियों से परेशान हुआ भिखारी: कलेक्टर से लगाई गुहार, कहा- मेरे भीख मांगने के बिजनेस पर पड़ रहा असर, कमाई जान रह जाएंगे दंग
- युवा कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल: मितेंद्र दर्शन सिंह बने राष्ट्रीय महासचिव, MP में जल्द होगा नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान
- ‘समाज को भड़काने का काम करती है कांग्रेस’, OBC आरक्षण पर बोले CM डॉ. मोहन- जाति जनगणना न कराना उनका सबसे बड़ा पाप
- CG PSC 2021 मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, कहा- जिन अभ्यर्थियों पर नहीं है चार्जशीट, उन्हें 60 दिन में दी जाए नियुक्ति