ओडिशा सरकार ने प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले 30 महत्वाकांक्षी खगोलविदों को सम्मानित किया है।
मिली जानकारी के अनुसार टाटा स्टील ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत भुवनेश्वर के ‘पठानी सामंत तारामंडल’ के सहयोग से एक समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर 9वें ‘टाटा स्टील यंग एस्ट्रोनॉमर टैलेंट सर्च’ (वाईएटीएस) 2025 के शीर्ष 30 विजेताओं को राज्य के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण चंद्र पात्रा ने सम्मानित किया।
पात्रा ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना और राज्य भर के स्कूली बच्चों की विज्ञान, खगोल विज्ञान एवं अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में रुचि पैदा करना है। अंतिम सूची में जगह बनाने वाले राज्य भर से 60 प्रतिभागियों में से 30 विजेताओं की घोषणा की गई। इस वर्ष कार्यक्रम में 76,700 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।

यह कार्यक्रम (वाईएटीएस) 2007 में शुरू किया गया था जो अब राज्य के 4.7 लाख से अधिक छात्रों तक अपनी पहुंच बना चुका है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव चित्रा अरुमुगम ने कहा, ‘वाईएटीएस राज्य सरकार और टाटा स्टील के बीच सहयोगात्मक भावना का एक जीवंत प्रमाण है। यह उन युवा छात्रों को सम्मानित करने का अवसर है जिनमें विज्ञान के प्रति स्वाभाविक जिज्ञासा और रुचि है।’
- Mahadev Online Book Case में ED ने की बड़ी कार्रवाई, मुख्य प्रमोटर रवि उप्पल समेत 8 लोगों की 21.45 करोड़ की संपत्तियां अटैच
- ‘हैलो….मैं प्रेम नारायण बोल रहा हूं’, जालसाज ने महिला बाल विकास का अधिकारी बनकर हितग्राहियों को किया कॉल, फिर खाते से उड़ाए इतने रुपए
- जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार : अब तक ढाई लाख से ज्यादा नागरिक उठा चुके हैं लाभ, 18 हजार से ज्यादा शिकायतों का हो चुका है निस्तारण
- स्टेटस लगाने पर महिला को सुसाइड के लिए उकसाने का मामला: मुख्य आरोपी समेत माता-पिता को जेल, स्टेटस लगाने पर पड़ोसी ने किए थे भद्दे कमेंट्स
- मकर संक्रांति पर अपनी अलग खिचड़ी पकाने में जुटे तेज प्रताप यादव, LJP प्रमुख पशुपति पारस को ‘चूड़ा-दही भोज’ में किया आमंत्रित

