भुवनेश्वर : ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गुरुवार को ओडिशा स्पेशल स्ट्राइक फोर्स (ओएसएसएफ) के कर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी की घोषणा की। रिपोर्ट के अनुसार, वेतन वृद्धि के बाद सिपाही (जीडी) का मासिक वेतन 30,000 रुपये से बढ़कर 45,000 रुपये प्रति माह हो जाएगा।
लांस नायक/नायक/हवलदार (जीडी) का वेतन 32,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये, जूनियर कमीशन अधिकारी (जीडी) का वेतन 40,000 रुपये से बढ़ाकर 55,000 रुपये, जूनियर कमीशन अधिकारी (प्रशिक्षक) का वेतन 40,000 रुपये से बढ़ाकर 55,000 रुपये कर दिया गया है।

इसी प्रकार, डिंगी चालकों/नाविकों/नाविकों का मासिक वेतन 30,000 रुपये से बढ़कर 45,000 रुपये, इंजन चालकों/इंजीनियरों का वेतन 32,000 रुपये से बढ़कर 50,000 रुपये तथा मास्टरों का वेतन 40,000 रुपये से बढ़कर 55,000 रुपये हो गया है।
- मोदी निकालेंगे ट्रंप की हेकड़ीः यूरोपीय यूनियन के बाद अब ब्राजील और कनाडा भी इंडिया संग करेंगे बड़ी ट्रेड डील, भारत बनेगा World Business Politics नया किंग!
- ‘इतने में नहीं होगा…’ ऐसा है UP का जीरो टॉलरेंस! ARTO कार्यालय की बाबू का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, देने वाला भी कह रहा- सुबह-सुबह लक्ष्मी आ रही है मैडम इनकार ना करो…
- MP में बदमाश बेखौफः एसपी बंगला के सामने आधा घंटे तक उपद्रव, मारपीट के बाद कार में की तोड़फोड़
- NEET छात्रा की मौत पर सड़क से सदन तक आंदोलन, 13 फरवरी को विधानसभा घेराव करने की तैयारी
- दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: दिल्ली बनेगी एनिमेशन और गेमिंग जॉब कैपिटल, CM रेखा गुप्ता ने ₹327 करोड़ की योजनाओं दी मंजूरी, दिल्ली पुलिस ने फाइव स्टार होटल के खिलाफ दर्ज की FIR, IIT Delhi में ‘जाति और नस्ल’ पर कॉन्फ्रेंस विवाद, दिल्ली हाईकोर्ट ने छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड जज को CBI नोटिस के खिलाफ दी राहत


