भुवनेश्वर : ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गुरुवार को ओडिशा स्पेशल स्ट्राइक फोर्स (ओएसएसएफ) के कर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी की घोषणा की। रिपोर्ट के अनुसार, वेतन वृद्धि के बाद सिपाही (जीडी) का मासिक वेतन 30,000 रुपये से बढ़कर 45,000 रुपये प्रति माह हो जाएगा।
लांस नायक/नायक/हवलदार (जीडी) का वेतन 32,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये, जूनियर कमीशन अधिकारी (जीडी) का वेतन 40,000 रुपये से बढ़ाकर 55,000 रुपये, जूनियर कमीशन अधिकारी (प्रशिक्षक) का वेतन 40,000 रुपये से बढ़ाकर 55,000 रुपये कर दिया गया है।

इसी प्रकार, डिंगी चालकों/नाविकों/नाविकों का मासिक वेतन 30,000 रुपये से बढ़कर 45,000 रुपये, इंजन चालकों/इंजीनियरों का वेतन 32,000 रुपये से बढ़कर 50,000 रुपये तथा मास्टरों का वेतन 40,000 रुपये से बढ़कर 55,000 रुपये हो गया है।
- वो थे माउंटेन मैन मांझी, यहां पूरा गांव बन गया ब्रिज मैन, जुगाड़ू तकनीक से आदिवासियों ने बनाया देसी पुल
- Vidisha News: नपा कर्मचारी ने परिजनों समेत खुद को घर में किया कैद, अनहोनी की आशंका पर पहुंची पुलिस, बताई हैरान कर देने वाली वजह
- बाढ़ पर ‘बाबा’ की नजरः 17 जिलों में जल का जलजला, CM योगी की टीम-11 हुई एक्टिव, प्रभावित इलाकों का मुआयना कर इन जगहों पर मंत्री काटेंगे रात…
- तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग का नोटिस, वोटर आईडी विवाद पर घमासान तेज
- सरपंच और उसकी दो पत्नियों की दबंगई! महिलाकर्मी के साथ की मारपीट, गंदी-गंदी गालियां भी दी, थाने पहुंचा मामला