भुवनेश्वर : सामाजिक सुरक्षा एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नित्यानंद गोंड ने आज संबंधित अधिकारियों को दिव्यांगजन से विवाह करने वाले व्यक्तियों को सात दिनों के भीतर वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करने का निर्देश दिया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए, एस.एस.ई.पी.डी. मंत्री नित्यानंद गोंड ने कहा, “एस.एस.ई.पी.डी. विभाग के कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा करते समय मुझे पता चला कि कई लोगों ने लंबे समय से आवेदन किया है, लेकिन उन्हें अभी तक दिव्यांगजन से विवाह करने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली वित्तीय प्रोत्साहन राशि नहीं मिल पाई है।”
उन्होंने कहा, “मैंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि योग्य व्यक्तियों को जल्द से जल्द वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान किया जाए। मैंने उनसे यह भी कहा है कि वे ऐसे कदम उठाएं, जिससे लोगों को भविष्य में ऐसी समस्या का सामना न करना पड़े।”

उल्लेखनीय है कि ओडिशा सरकार सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सामान्य व्यक्ति और दिव्यांगजन के बीच विवाह के लिए 2.5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान करती है। हालांकि, जोड़े को अपने विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र के साथ वित्तीय प्रोत्साहन के लिए आवेदन करना होता है। 2.5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि उचित जांच के बाद दम्पति के संयुक्त खाते में जमा कर दी जाएगी, लेकिन वे संयुक्त हस्ताक्षर के तहत तीन वर्ष के बाद ही इस धनराशि को निकाल सकेंगे।
- उद्योगपति ने किया सुसाइड: लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, सामने आई हैरान करने वाली वजह
- थैलेसीमिया से जूझते बच्चों के लिए जीवनदायी पहल, रोटरी क्लब ऑफ रायपुर करेगा रक्तदान शिविर का आयोजन…
- Shivangi Verma से अफेयर की अफवाहों पर Govind Namdev की पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, Sudha Namdeo ने कहा- पति पर शक करना …
- VIDEO: राज ठाकरे को चुनौती देना पड़ा भारी ! MNS कार्यकर्ताओं ने Sushil Kedia के ऑफिस में की तोड़फोड़, बिजनेसमैन ने मांगी माफी
- ऐसी घिनौनी हरकत! युवक थूककर लोगों को बांट रहा था दूध, फिर VIDEO से खुल गई गंदी करतूत की पोल