भुवनेश्वर, प्रदेश में हर पंचायत को शहरी क्षेत्र से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री 12 अक्टुबर को लक्ष्मी (LAccMI) योजना का शुभारंभ करेंगे. इसके लिए तैयारियां तेज हो गई है. वहीं आज बीजू जनता दल ने स्थानीय टाउन हॉल में इसकी तैयारी बैठक की है.
मालकानगिरि में होगी लॉंचिंग
बता दें की प्रदेश सरकार लक्ष्मी योजना के तहत पुरे राज्य में 1000 हजार बसें उतारने वाली है जो राज्य के हर पंचायत को राजधानी भुवनेश्वर और अन्य शहरी क्षेत्रों से जोड़ेगी. 12 अक्टुबर को मालकानगिरि में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक इस योजना का शुभारंभ करेंगे.
बीजद के सचिव प्रणब दास ने ली बैठक
बीजद के सचिव प्रणब प्रकाश दास के निर्देशन में जिला अध्यक्ष मानस मडकामी के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में श्री दास के प्रतिनिधि प्रकाश कुमार मोहंती और नबरंगपुर के सांसद रमेश चंद्र माझी शामिल हुए. इस बैठक में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को शातिपूर्वक संपन्न करने और योजना के सफल लॉचिंग पर चर्चा की गई. मालकानगिरि की जनता कैसे मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम में शामिल हो पाएंग उस पर भी खास ध्यान रखा गया है. लक्ष्मी योजना के तहत हर पंचायत से राजधानी तक बस सेवा उपलब्ध होगी.
3178 करोड़ निवेश करेगी प्रदेश सरकार
राज्य सरकार इस योजना में 3178 करोड़ रुपये निवेश कर पुरे प्रदेश में एक हजार से ज्यादा बसें चलाने की योजना बनाई है. बताया दजा रहा है कि यह सार्वजनिक परिवहन प्रणाली लोगों के सामाजिक और आर्थिक विकास में एक बड़ा बदलाव लाएगी.
इस तैयारी बैठक में चित्रकोण्डा विधायक पुर्णचंद्र बाका, स्वतंत्र विकास परिषद के अध्यक्ष आडामा रबा, जिला कार्यकारी अध्यक्ष दुर्गा त्रिपाठी, वरिष्ठ सलाहकार राजेंद्र पांडा, उपाध्यक्ष न्रुसिंह चरण मोहंती, जनरल एडिटर प्रभाकर प्रधान, महिला अध्यक्ष लक्ष्मीप्रिया नाइक, छात्र अध्यक्ष तापस रंजन नाइक, जिला परिषद अध्यक्ष सोमारी तांगुल, उपाधक्ष पतितपावन वेद, कानूनी मोर्चा के अध्यक्ष गोपालकृष्ण पांडा, हरि भाई, युवा महासचिव रवि राजेश, पर्यवेक्षक राधाबिनोद सामंतराय, प्रसाद बिदिका, बिजित सिंह सहित सात ब्लॉकों के निर्वाचित प्रतिनिधि, अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता उपस्थित थे.