कटक. ये शहर प्रदेश के पुरानी राजधानी होने के साथ साथ परंपरा और भईचारे का शहर है. एसे में त्योहरी सीजन के दौरान कटक के हर गली में एक पूजा मंडप स्थापित होता है. खास कर यहां दुर्गा पूजा और काली पूजा का अलग महत्व है.

इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस साल पूजा के दौरान कटक महानगर क्षेत्र में सार्वजनिक पूजा समारोह के लिए जमीन का किराया नहीं लेने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री ने विभिन्न पूजा समितियों और स्थानीय विधायकों के अनुरोध पर लोगों की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है.

इस बजह से कटक महानगर क्षेत्र में पूजा के दौरान सरकारी परिसरों में अस्थायी रूप से आयोजित होने वाले विभिन्न पूजा उत्सवों के लिए कोई ग्राउंड रेंट शुल्क नहीं लिया जाएगा. इस त्योहारी सिजन में दुर्गा पूजा, काली पूजा, लक्ष्मी पूजा और कार्तिकेश्वर पूजा आयोजित होने वाली है . इन पूजाओं के लिए भी कटक निगम द्वारा कोई ग्राउंड रेंट नहीं लिया जाएगा.