Odisha Green PUCC Sticker Free: भुवनेश्वर. ओडिशा के वाणिज्य और परिवहन मंत्री बिभूति भूषण जेना ने शनिवार को कहा कि राज्य के सभी रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO) में ग्रीन PUCC स्टिकर मुफ्त दिए जाएंगे.
मंत्री जेना ने मीडिया से बातचीत में कहा, “ग्रीन PUCC स्टिकर अनिवार्य नहीं हैं और ये पूरी तरह मुफ्त हैं. इन्हें लेते समय वाहन मालिक की मौजूदगी जरूरी होगी.”
Also Read This: भुवनेश्वर : घने कोहरे से हवाई यात्रा प्रभावित, उड़ानों में हुई देरी, अन्य शहरों की ओर डाइवर्ट

यह पहल वाणिज्य और परिवहन विभाग के उन सख्त कदमों का हिस्सा है, जिनका मकसद मोटर वाहन नियमों के उल्लंघन को रोकना है. खासतौर पर शहरी और ज्यादा ट्रैफिक वाले इलाकों में ऐसे उल्लंघनों से वायु प्रदूषण बढ़ता है.
Also Read This: कालाहांडी में सरकारी फंड की बड़ी लूट, 55 लाख के घोटाले में विजिलेंस ने फॉरेस्टर को किया गिरफ्तार
मुफ्त स्टिकर बांटना मोटर वाहन नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए सख्त उपायों में शामिल है. इसके साथ ही इस पहल का उद्देश्य हवा में बढ़ते प्रदूषण को कम करना है, जो शहरों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में एक बड़ी समस्या बना हुआ है.
बिना किसी शुल्क के स्टिकर उपलब्ध कराकर सरकार वाहन मालिकों को नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहती है और निगरानी व्यवस्था को मजबूत करना चाहती है. यह कदम पर्यावरण मानकों को बेहतर बनाने और लोगों को स्वच्छ हवा उपलब्ध कराने के लिए ओडिशा सरकार की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है.
Also Read This: ओडिशा में कोहरे का असर : चिल्का झील में बोट सेवाओं के समय में किया गया बदलाव …
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


