Odisha Honey Trap Archna Nag News: लेडी ब्लैकमेलर अर्चना नाग को लेकर चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही है. इस ब्लैकमेलर लड़की की कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली अर्चना नाग के पास आज लग्जरी कारें, कई उच्च नस्ल के कुत्ते, एक सफेद घोड़ा और एक महलनुमा घर है. पिछले हफ्ते रंगदारी के आरोप में गिरफ्तार हुई. अर्चना की कहानी इतनी दिलचस्प है कि अब एक उड़िया फिल्म निर्माता उनकी जिंदगी पर फिल्म बनाने की घोषणा की है.
दरअसल, ओडिशा में लेडी ब्लैकमेलर अर्चना नाग को लेकर चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही है. आधी रात को अर्चना के रंग महल में न सिर्फ रंगारंग पार्टियां हुईं, बल्कि आरोप यह भी है कि वहां नशीले पदार्थों का धंधा चल रहा था. यह आरोप भुवनेश्वर जिला भाजपा अध्यक्ष बाबू सिंह ने लगाया है.
अर्चना के पति पर भी लगा आरोप
बाबू सिंह के आरोप के मुताबिक बीजद के कई युवा नेता अर्चना के घर जाया करते थे. अर्चना के रंग महल में न सिर्फ रंगीन पार्टियां होती थीं, बल्कि ड्रग्स का भी कारोबार होता था. अर्चना के पति जगबंधु चंद स्वयं इसके संरक्षक थे.
उन्होंने आरोप लगाया कि इस घटना में जहां कई बड़े परिवारों के शामिल होने के आरोप हैं, लेकिन पुलिस बेहतर जांच करने के बजाय मामले को दबाने की कोशिश कर रही है.
अर्चना के हनीट्रैप में शामिल हैं 25 नेता
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्चना के हनीट्रैप में 25 से अधिक नेताओं और प्रभावशाली लोगों के शामिल होने की बात कही जी रही है. मंत्री और विधायक भी शामिल हैं.
ऐसे में जांच में ढिलाई बरतने की बात कही जा रही है. गिरफ्तारी के हफ्तों बाद भी पुलिस अर्चना को रिमांड पर नहीं ला रही है. इंटरनेट मीडिया में बीजद नेता और प्रभावशाली लोगों की अर्चना नाग और उनके पति जगबंधु चंद के साथ फोटो वायरल हो रही है.
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
कई नेताओं ने जवाब दिया है कि वे अर्चना को न तो जानते हैं और न ही पहचानते हैं. पुलिस भी इस दिशा में सक्रियता से जांच नहीं कर रही है. एक पीड़िता द्वारा अर्चना के खिलाफ खडगिरी थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद धीरे-धीरे उसका काला कारोबार खुल रहा है. हालांकि पुलिस ने अभी तक उक्त लड़की से पूछताछ नहीं की है और न ही उसने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया है, इस पर भी सवाल उठ रहे हैं.
चार साल में 30 करोड़ की संपत्ति अर्जित
पुलिस ने अब आर्थिक अपराध शाखा से अर्चना ब्लैकमेलिंग मामले से जुड़े वित्तीय मुद्दों की जांच करने का आग्रह किया है. जांच में पता चला है कि आरोपी दंपति ने 2018 से 2022 तक केवल चार साल में 30 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की है.
भुवनेश्वर के डीसीपी प्रतीक सिंह ने बताया कि इस मामले में अर्चना के खिलाफ अब तक केवल दो मामले ही दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर और भी लोग उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हैं, तो पुलिस कार्रवाई शुरू करेगी.
कौन है अर्चना नाग
कालाहांडी के लांजीगढ़ में जन्मी अर्चना का पालन-पोषण उसी जिले के केसिंगा में हुआ, जहां उनकी मां काम करती थीं. पुलिस सूत्रों ने कहा कि अर्चना ने शुरू में एक निजी सुरक्षा फर्म में काम किया और बाद में एक ब्यूटी पार्लर में काम किया. यहीं पर उनकी मुलाकात बालासोर जिले के जगबंधु चंद से हुई. 2018 में जगबंधु और अर्चना ने शादी कर ली. आरोप है कि ब्यूटी पार्लर में काम करने के दौरान वह सेक्स रैकेट चलाता था.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक