केंद्रपाड़ा : ओडिशा के केंद्रापड़ा जिले के सदर पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत बडहाट में स्थित एक साड़ी की दुकान में आज भीषण आग लग गई। आग लगने की घटना में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई।

रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय लोगों ने आज सुबह आग को देखा और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाई। हालांकि, तब तक संपत्ति जलकर राख हो चुकी थी।

हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।