Odisha Lok Sabha Election 2024 Exit Poll: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण के मतदान के बाद देश की 543 में से 542 सीटों पर एग्जिट पोल जारी कर दिया गया है. इंडिया टीवी सीएनएक्स के आंकड़ों के मुताबिक ओडिशा की कुल 21 सीटों में से बीजेपी को 15 से 17 सीटें, नवीन पटनायक की बीजेडी को 4 से 6 सीटें और वहीं को 0 से 1 सीट मिलने का अनुमान है. अगर ऐसा हुआ तो बीजेपी को इस बार डबल फायदा होगा.
भास्कर रिपोर्टर्स पोल
भास्कर रिपोर्टर्स पोल के मुताबिक ओडिशा में भाजपा 14-15 सीट जीत सकती है. अगर ऐसा होता है तो वह बीजू जनता दल से भी बड़ी पार्टी बन कर सूबे में उभर सकती है. भास्कर के रिपोर्टर्स पोल के मुताबिक बीजू जनता दल को ओडिशा में 6 से 7 सीट आ सकती है. वहीं, कांग्रेस पार्टी 0-1 के बीच रह सकती है.
रिपब्लिक भारत-मैटराइज
रिपब्लिक भारत-मैटराइज के पोल के मुताबिक ओडिशा में बीजेपी को 9 से 12, जबकि बीजेडी को 7 से 10 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को 1 सीट मिलने का अनुमान है.
एबीपी न्यूज सी-वोटर
ओडिशा की लोकसभा सीटों को लेकर जो एबीपी न्यूज सी-वोटर का आंकलन चौंकाने वाला है. सी-वोटर 2024 के चुनावी एग्जिट पोल में बीजेडी को 1 से 3 सीटें मिलती दिख रही हैं. यूपीए को 0 से 2 सीटें तो एनडीए को 17 से 19 सीटें मिलती दिख रही हैं.
2019 लोकसभा चुनाव परिणाम
2019 के लोकसभा चुनावों में, बीजेडी प्रमुख ताकत के रूप में उभरी, जिसने ओडिशा की 21 सीटों में से 12 सीटें जीती थी. बीजेपी ने 8 सीटें हासिल की थी, जबकि कांग्रेस सिर्फ एक सीट जीतने में सफल रही थी. यह 2014 के चुनावों से एक महत्वपूर्ण बदलाव था, जहां बीजेडी ने 20 सीटें जीती थीं, और बीजेपी को सिर्फ एक सीट मिली थी.
2014 लोकसभा चुनाव परिणाम
ओडिशा में 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेडी को शानदार जीत मिली थी, जिसने 21 में से 20 सीटें जीती थींय. बीजेपी सिर्फ एक सीट हासिल करने में सफल रही, जबकि कांग्रेस कोई भी सीट जीतने में विफल रही थी.