परलाखेमुंडी : ओडिशा के गजपति जिले के मोहना इलाके में गुरुवार को हल्का भूकंप महसूस किया गया। भूकंप सुबह करीब 9:05 बजे महसूस किया गया।
रिपोर्ट के अनुसार, गजपति जिले के मोहना इलाके में हल्का भूकंप महसूस किया गया। सुबह करीब 9:05 बजे अचानक आवाज आई।
भूकंप की जानकारी मिलते ही लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप करीब 2 सेकंड तक महसूस किया गया। बताया जा रहा है कि भूकंप से कोई नुकसान नहीं हुआ।
गौरतलब है कि इससे पहले 28 दिसंबर को भी गजपति के मोहना में हल्का भूकंप महसूस किया गया था। भूकंप दोपहर करीब 1:01 बजे आया था और इसे अडाबा, चांदीपुट, खामगुड़ी और तपतापानी इलाकों में महसूस किया गया था। उस दिन भी भूकंप करीब 2 सेकंड तक रहा था।
- चंडीगढ़ से जल्दी ही शुरू होगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें !
- आदिवासी बंदी की मौत का मामला पहुंचा दिल्ली, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने लिया संज्ञान, प्रशासन को नोटिस जारी
- PM मोदी के मोतिहारी दौरे को लेकर तैयारियां तेज, दिलीप जायसवाल और मंगल पांडेय ने लिया जायजा, रैली में 3 लाख लोगों के आने की संभावना
- Mohan Yadav Dubai Visit 2nd Day: सीएम डॉ मोहन यादव और JITO के बीच हुई अहम बैठक, जानें मीटिंग के उद्देश्य, क्या करता है ये संगठन
- मंदिर में चोरी का Live Video : चोर ने मुख्य द्वार का ताला तोड़ा, फिर गर्भगृह से मुकुट, चांदी की छतरी और दान पेटी में रखी रकम ले उड़ा