भुवनेश्वर : ओडिशा विधानसभा में लगातार दूसरे दिन भी हंगामा जारी रहने के बीच संसदीय कार्य मंत्री मुकेश महालिंग ने मंगलवार को बीजद अध्यक्ष और विपक्ष के नेता नवीन पटनायक की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने सोमवार को सदन में राज्यपाल रघुबर दास के अभिभाषण के दौरान कथित अनुशासनहीनता के लिए उनकी गिरफ्तारी की मांग की।
महालिंग ने विपक्ष के नेता पर सदन के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया और कहा कि कथित अनुशासनहीनता के लिए उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। विपक्षी दल बीजद ने कहा कि महालिंग द्वारा दिया गया बयान भाजपा के सरकार चलाने के अनुभव की कमी को दर्शाता है।
इस बीच, राज्यपाल दास के बेटे द्वारा सहायक अनुभाग अधिकारी पर कथित हमले को लेकर विपक्ष द्वारा लगातार हंगामा किए जाने के बाद मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने सदन की कार्यवाही बुधवार सुबह 10.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
मंगलवार को शाम चार बजे सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर विपक्षी बीजद और कांग्रेस के विधायक सदन के आसन के समक्ष पहुंच गए और राज्यपाल के बेटे के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे।
- Elon Musk की xAI ने लॉन्च किया Grok वेब ऐप, ChatGPT और Google Gemini को देगी टक्कर
- पहले संगम में पाप धोए फिर कर दिया कांड : चाची से संबंध होने के शक में बेटे ने पिता को उतार दिया मौत के घाट, मूसर से कर दी हत्या
- भोपाल में 49 साल पुराना पार्वती पुल क्रैक होकर धंसा: बैरसिया-नरसिंहगढ़ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद, MPRDC की टीम करेगी जांच
- आदिवासी अंचल में निवेश को न्यौता: शहडोल में हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में CM डॉ मोहन बोले- मैं जब आपसे मिलता हूं तो भूल जाता हूं कि मैं मुख्यमंत्री हूं
- रोहतास में छापेमारी के दौरान 45 करोड़ की अवैध लॉटरी टिकट जब्त, पुलिस ने 103 मजदूरों को पकड़ा