बलांगीर : दो दिन पहले लापता हुए फाइनेंस कंपनी के युवा कर्मचारी का शव बुधवार को ओडिशा के बलांगीर जिले के संतला पुलिस सीमा के अंतर्गत गोइलभाड़ी गांव के जंगल में मिला।
सूत्रों ने बताया कि मृतक उत्तम नाग का शव जंगल में एक पेड़ से लटका मिला। परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है कि यह आत्महत्या का मामला है या हत्या का। नाग ओडिशा के कालाहांडी जिले के जयपटना तहसील के अंतर्गत सरगीगुड़ा गांव के मूल निवासी थे। सूत्रों ने बताया कि वह पिछले तीन साल से टिटिलागढ़ में एक फाइनेंस कंपनी में काम कर रहे थे।

सोमवार को उनके घर नहीं लौटने पर उनके परिवार ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। खोजबीन और स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस उस स्थान पर पहुंची जहां नाग का शव पेड़ से लटका हुआ था। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
- Mahadev Online Book Case में ED ने की बड़ी कार्रवाई, मुख्य प्रमोटर रवि उप्पल समेत 8 लोगों की 21.45 करोड़ की संपत्तियां अटैच
- ‘हैलो….मैं प्रेम नारायण बोल रहा हूं’, जालसाज ने महिला बाल विकास का अधिकारी बनकर हितग्राहियों को किया कॉल, फिर खाते से उड़ाए इतने रुपए
- जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार : अब तक ढाई लाख से ज्यादा नागरिक उठा चुके हैं लाभ, 18 हजार से ज्यादा शिकायतों का हो चुका है निस्तारण
- स्टेटस लगाने पर महिला को सुसाइड के लिए उकसाने का मामला: मुख्य आरोपी समेत माता-पिता को जेल, स्टेटस लगाने पर पड़ोसी ने किए थे भद्दे कमेंट्स
- मकर संक्रांति पर अपनी अलग खिचड़ी पकाने में जुटे तेज प्रताप यादव, LJP प्रमुख पशुपति पारस को ‘चूड़ा-दही भोज’ में किया आमंत्रित

