Odisha MLA Salary Hike Controversy: भुवनेश्वर. ओडिशा के विधायकों की सैलरी और भत्तों में भारी बढ़ोतरी को लेकर शुक्रवार को विवाद और गहरा गया, जब बीजू जनता दल (BJD) के विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायकों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से इस फैसले पर फिर से विचार करने का आग्रह किया.
Also Read This: रीजनल एआई इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस 19-20 दिसंबर को, ओडिशा सरकार करेगी मेजबानी

BJD विधायकों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर कहा कि इस कदम से जनता में बड़े पैमाने पर असंतोष फैल गया है. एक दिन पहले BJP विधायकों ने 9 दिसंबर को ओडिशा विधानसभा में पास हुए बिलों की समीक्षा के लिए एक लिखित याचिका सौंपी थी.
Also Read This: ओडिशा सरकार का बड़ा फैसला, कन्या विवाह पर मिलेंगे ₹51,000
विपक्ष के नेता और BJD अध्यक्ष नवीन पटनायक ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी और घोषणा की कि वह बढ़ी हुई सैलरी और भत्ते नहीं लेंगे. उन्होंने सरकार से अतिरिक्त फंड को गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाओं में लगाने की मांग की.
विधानसभा ने सर्वसम्मति से चार संशोधन बिल पास किए थे, जिसके बाद विधायकों का मासिक वेतन लगभग 1.11 लाख रुपये से बढ़कर करीब 3.45 लाख रुपये हो गया था. इस मुद्दे पर अब सभी दलों में एक दुर्लभ सहमति बनती दिख रही है, जहां सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही जनता की भावनाओं को देखते हुए इस फैसले को वापस लेने का दबाव बना रहे हैं.
Also Read This: बीजेपी की अहम बैठक, MLA सैलरी बढ़ोतरी पर CM मांझी ने फिर से विचार करने की मांग
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



