नबरंगपुर : ओडिशा के नबरंगपुर जिले में एटीएम लूट मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद सोमवार को दो लोग कोर्ट से भाग निकले। सूत्रों के अनुसार, नबरंगपुर ब्लॉक ऑफिस के सामने स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एटीएम कियोस्क को 31 जनवरी, 2024 को लूट लिया गया था। लूट की जांच के बाद पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तार किए गए लोगों में हरियाणा के सकील खान, शाहरुख खान, फजल खान और जाहुल खान तथा बिहार के निखिल कुमार शामिल हैं। बाद में सकील और शाहरुख को कोर्ट ने जमानत दे दी थी।
मामले की सुनवाई के लिए सभी पांचों आरोपियों को नबरंगपुर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत में पेश किया गया। सोमवार को फैसला सुनाया जाना था। मामले की सुनवाई और पुलिस द्वारा पेश किए गए सबूतों की जांच के बाद कोर्ट ने पांचों आरोपियों को दोषी करार देते हुए 7 साल कैद की सजा सुनाई।

अदालत द्वारा अपना फैसला सुनाए जाने के तुरंत बाद, सकील और शाहरुख पुलिस को चकमा देकर परिसर से भाग निकले। पुलिस ने फरार हुए दोनों दोषियों की तलाश के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। सूत्रों ने बताया कि वे शहर और उसके आस-पास के इलाकों में चेकिंग और नाकाबंदी अभियान चला रहे हैं।
- MP TOP NEWS TODAY: भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत, एमपी STSF ने इंटरनेशनल महिला बाघ तस्कर को पकड़ा, भाई ने दोस्तों से करवाया बहन का गैंगरेप, कूनो में ‘वीरा’ के शावक की मौत, CG के सीएम साय का बड़ा बयान- नक्सलवाद अंतिम सांस ले रहा, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- शादी, खुशियां और… खाना खाते ही अचानक बेहोश हो गए 25 लोग, उसके बाद वहां जो हुआ…
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना पुस्तक मेला 2025 का किया उद्घाटन, 15 करोड़ की पुस्तक ‘मैं’ बनी आकर्षण का केंद्र
- इंटरनेशनल महिला बाघ तस्कर मांगचेन-लाचुंगपा गिरफ्तार: MP की STSF ने चीन बॉर्डर के पास पकड़ा, टीम को पुरस्कार देंगे CM डॉ. मोहन
- सास ने नाश्ता बनाने को कहा तो नाराज बहू ने कीटनाशक खाकर दे दी अपनी जान, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप


