नबरंगपुर : ओडिशा के नबरंगपुर जिले में एटीएम लूट मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद सोमवार को दो लोग कोर्ट से भाग निकले। सूत्रों के अनुसार, नबरंगपुर ब्लॉक ऑफिस के सामने स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एटीएम कियोस्क को 31 जनवरी, 2024 को लूट लिया गया था। लूट की जांच के बाद पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तार किए गए लोगों में हरियाणा के सकील खान, शाहरुख खान, फजल खान और जाहुल खान तथा बिहार के निखिल कुमार शामिल हैं। बाद में सकील और शाहरुख को कोर्ट ने जमानत दे दी थी।
मामले की सुनवाई के लिए सभी पांचों आरोपियों को नबरंगपुर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत में पेश किया गया। सोमवार को फैसला सुनाया जाना था। मामले की सुनवाई और पुलिस द्वारा पेश किए गए सबूतों की जांच के बाद कोर्ट ने पांचों आरोपियों को दोषी करार देते हुए 7 साल कैद की सजा सुनाई।

अदालत द्वारा अपना फैसला सुनाए जाने के तुरंत बाद, सकील और शाहरुख पुलिस को चकमा देकर परिसर से भाग निकले। पुलिस ने फरार हुए दोनों दोषियों की तलाश के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। सूत्रों ने बताया कि वे शहर और उसके आस-पास के इलाकों में चेकिंग और नाकाबंदी अभियान चला रहे हैं।
- हाईकोर्ट का अहम फैसला : आदिवासी महिला हिंदू उत्तराधिकार कानून के तहत पैतृक संपत्ति में हकदार नहीं
- बलौदाबाजार में औद्योगिक हादसे पर सख्त कार्रवाई : रियल इस्पात एंड एनर्जी का किल्न-01 सील, संचालन-मेंटेनेंस पर प्रतिबंध, 6 मजदूरों की हुई थी मौत
- भू-माफियाओं को किसका संरक्षण? अवैध निर्माण से किसानों का रास्ता बंद, कांग्रेस ने प्रशासन से की त्वरित कार्रवाई की मांग
- ड्रिंक एंड ड्राइव में कटा बेटे की बाइक का चालान, सुनते ही पिता को आया हार्ट अटैक, तोड़ा दम
- अब तक कहा थे मेहरबां..! पहले सिस्टम ने की बदसलूकी, मामला बिगड़ता देख केशव मौर्य ने की विवाद खत्म करने की प्रार्थना, जानिए शंकराचार्य से डिप्टी CM ने क्या कहा?


