भुवनेश्वर. ओड़िशा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. ओडिशा सरकार ने कोविड-19 की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने की घोषणा की है.

ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निवास के बाहर विद्यार्थियों के प्रदर्शन के एक दिन बाद बुधवार को राज्य सरकार ने कोविड-19 की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने की घोषणा की.

राज्य सरकार ने पहले ही कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा को टाल दिया था किंतु विद्यार्थियों ने उसे रद्द करने की मांग करते हुए धरना दिया था. ओडिशा का माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) इस परीक्षा का आयोजन करता है जिसे मैट्रिक परीक्षा भी कहा जाता है.

स्कूली एवं जन शिक्षा मंत्री एस आर दास ने कहा, ‘‘कोविड-19 के मामलों में काफी वृद्धि के मद्देनजर बीएसई द्वारा तीन मई 2021 को आयोजित की जाने वाली 10वीं कक्षा की परीक्षा रद्द कर दी गयी है.’’

इससे पहले कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों को बिना परीक्षा के प्रमोट करने का फैसला लिया. राज्य में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते पैदा हुए हालातों को देखते हुए यह निर्णय लिया है. बता दें कि ओडिशा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Odisha BSE) ने एचएससी, यानी 10वीं परीक्षा 2021 का टाइम टेबल फरवरी माह में जारी किया था. इसके अनुसार, राज्य में 10वीं की परीक्षा 3 मई से 15 मई, 2021 तक तय की गई थी.

आप खाने-पीने के शौकीन हैं? तो ये खबरें जरूर पढ़े

1.      Video: रेस्टॉरेंट स्टाइल में घर पर ही ऐसे बनाए पनीर टिक्का मसाला

2.      Bombay Masala Toast Sandwich ऐसे बनाएं, देंखे Video

 

मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करें

  1. Katrina का डीप नेक आउटफिट देख परेशान हुए Salman Khan, देंखे Video
  2. बोल्ड तस्वीरों से सोशल मीडिया पर आग लगा रही रश्मि देसाई, बिकिनी फोटो देख फैंस के उड़े होश…