Odisha News : भुवनेश्वर। ओडिसा के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. माझी सरकार ने आज किसान महासम्मेलन में 21,500 किसानों को धान पर प्रति क्विंटल 800 रुपये की इनपुट सब्सिडी दी. साथ ही 3100 रुपए प्रति क्विंटल का मूल्य सुनिश्चित किया गया है, जो कि सरकार धान संग्रहण शुरू होने के 48 घंटे के भीतर डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए किसानों को भुगतान करेगी.
मुख्यमंत्री मोहन राम माझी (CM Mohan Charan Majhi) ने इस अवसर पर कहा कि यह दिन कृषि और किसानों के लिए ऐतिहासिक है. सरकार ने सत्ता में आने के छह महीने के भीतर अपने सभी वादों को पूरा किया है. जून 12 को पहली कैबिनेट में लिए गए चार अहम निर्णयों को पूरी तरह लागू किया गया. इनमें धान की खरीद पर 3100 रुपये प्रति क्विंटल की गारंटी शामिल थी.
मुख्यमंत्री माझी ने कहा, “हमने जो वादे किए थे, वे पूरे किए. आज ओडिशा के किसानों को उनकी मेहनत का सही मूल्य दिया जा रहा है. यह हमारी डबल इंजन सरकार की किसानों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है.”
धान खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता
धान खरीद प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शी और सुचारू बनाने के लिए हर संभव उपाय किए गए हैं. जिलास्तर पर अधिकारी तैनात किए गए हैं ताकि किसी भी किसान को उनके अधिकार से वंचित न किया जाए. साथ ही, अन्य राज्यों के धान की अवैध बिक्री को रोकने के लिए सीमा पर सख्त निगरानी रखी गई है.
शिकायत के लिए टोल-फ्री नंबर 1967 जारी
धान खरीद से संबंधित किसी भी समस्या या शिकायत के लिए टोल-फ्री नंबर 1967 जारी किया गया है. किसानों को सब्सिडी में किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए कृषि विभाग के बजट में 5,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. मुख्यमंत्री माझी ने कहा कि बरगढ़ जिले के किसानों ने पूरे राज्य में सबसे अधिक धान उत्पादन करके खाद्य सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. किसानों की समृद्धि से ही राज्य और देश की प्रगति संभव है. सरकार के इन प्रयासों से यह दिन निश्चित रूप से ओडिशा के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें