Odisha News: भुवनेश्वर. लोकसभा और विधानसभा के लिए ओडिशा में पहले चरण के मतदान से पहले बीजद ने आदिवासी कार्ड खेला है. नौकरशाह से राजनेता बने और बीजू जनता दल (बीजद) के वरिष्ठ नेता वीके पांडियन ने कहा है कि आदिवासियों के हित में 50,000 छोटे मामले खत्म होंगे. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने यह निर्देश दिया है.

  इस दौरान पांडियन ने बिना नाम लिये केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने पिछले पांच वर्षों से शिक्षा मंत्री रहने के बावजूद नवरंगपुर जिले में एक भी केंद्रीय विद्यालय खोलने में विफल रहने के लिए हमला बोला. पांडियन ने अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार के तहत नवरंगपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत उमरकोट और शारोगांव में सार्वजनिक बैठकों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि केंद्रीय मंत्री चाहते तो वह नवरंगपुर जिले में 3-4 केंद्रीय विद्यालय खोल सकते थे.

 बीजद के वरिष्ठ नेता ने कहा कि केंद्रीय मंत्री इस बात से नाराज हैं कि मुख्यमंत्री लोगों को इतनी सारी कल्याणकारी सुविधाएं क्यों दे रहे हैं. इसलिए, वे बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना, मिसन शक्ति और विभिन्न अन्य योजनाओं को बंद करने की साजिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विकास के लिए शांति जरूरी है और शांति रहने पर ही प्रगति होती है. हमारे मुख्यमंत्री ने शांति स्थापित की है, इसलिए विकास हो रहा है. उन्होंने पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ का उदाहरण दिया, जहां सरकारें बार-बार बदल रही हैं, लेकिन शांति नहीं है.

मुख्यमंत्री आदिवासियों से प्यार करते है

पांडियन ने कहा कि मुख्यमंत्री आदिवासियों से प्यार करते हैं और उनका सम्मान करते हैं. किसी भी राज्य ने आदिवासी भाषा, संस्कृति और पूजा स्थलों के विकास के बारे में नहीं सोचा है. मुख्यमंत्री ने आदिवासियों की कला एवं संस्कृति को रथा के लिए विशेष विकास परिषद का गठन किया है. यह आदिवासी भाषा, कला, संस्कृति, पूजा स्थलों आदि का विकास कर रखा है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने आदिवासियों के हित के लिए 50,000 छोटे मामलों को खत्म करने का निर्देश दिया है. बीजद के वरिष्ठ नेता ने लोगों से बड़ी संख्या में बीजद के लोकसभा और विधानसभा उम्मीदवारों को वोट देने और मुख्यमंत्री को आशीर्वाद देने की अपील की. उन्होंने उनसे बीजद उम्मीदवारों को 90% वोटों के अंतर से जिताने का आग्रह किया.