पुरी। चंदनपुर थाने के पास जनकदेवपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को रेलवे ट्रैक पर वीडियो बनाते समय एक किशोर की तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान मंगलाघाट निवासी विश्वजीत साहू (15) के रूप में हुई है. नाबालिग अपनी मां के साथ दक्षिणकाली मंदिर गया था और घर लौट रहा था, तभी वह जनकदेवपुर स्टेशन पर रेलवे लाइन के पास रुका और रील रिकॉर्ड करने लगा. इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया.

इस घटना में नाबालिग गंभीर रूप से घायल स्थानीय लोगों ने और पुरी जिला मुख्यालय अस्पताल ले गए, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

सूचना मिलने पर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के जवान मौके पर पहुँचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.