Odisha News: ऐतिहासिक गुंडिचा मंदिर, जिसे भगवान जगन्नाथ का जन्मस्थान माना जाता है, पांच साल से ज्यादा समय तक बंद रहने के बाद 1 दिसंबर, 2025 को भक्तों के लिए फिर से खुलने वाला है. पुरी के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर दिव्यज्योति परिडा ने ये घोषणा करते हुए कन्फर्म किया कि आसानी से दर्शन के लिए सभी जरूरी इंतजाम कर लिए गए हैं.

COVID-19 पाबंदियों के कारण 2020 से गुंडीचा मंदिर आम लोगों के लिए बंद पड़ा था. महामारी के बाद भी, श्री जगन्नाथ मंदिर एडमिनिस्ट्रेशन (SJTA) ने मरम्मत और रेनोवेशन का काम जारी रखा, जिससे मंदिर का बंद होना और लंबा हो गया. इस वजह से, भारत और विदेश से आए हज़ारों जगन्नाथ भक्त गुंडिचा मंदिर के अंदर नहीं जा पा रहे थे.

गुंडीचा मंदिर का मरम्मत पूरा हो चुका हैं और मंदिर परिसर के आसपास से कब्ज़ा हटा दिया गया है. इसके अलावा, दर्शन के लिए टिकट वाला एंट्री सिस्टम शुरू किया जाएगा या नहीं इस बारे में भी बातचीत चल रही है.

भक्तों की सुविधा के लिए, क्लोकरूम, फर्स्ट-एड सेंटर और टिकट काउंटर जैसी सुविधाएं बनाना शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा, अधिकारियों ने कन्फर्म किया कि भीड़ मैनेजमेंट, साफ-सफाई और सुरक्षा के तरीकों को बेहतर बनाने के लिए एक डिटेल्ड गाइडलाइन जारी की जाएगी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m