भुवनेश्वर: भुवनेश्वर के मंचेश्वर क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने कथित तौर पर झगड़े के बाद अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर शव को कैपिटल हॉस्पिटल में छोड़कर फरार हो गया. मृतका की पहचान नंदिता बेहरा के रूप में हुई है. उनके परिवार वालों के आरोपों के अनुसार, नंदिता की हत्या उनके पति गुप्तेश्वर बेहरा ने की. (पत्नी की हत्या के बाद हॉस्पिटल में छोड़ा शव पति फरार)

रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार रात को दंपति के बीच किसी अज्ञात मुद्दे पर झगड़ा हुआ था. आरोप है कि इस झगड़े के दौरान गुप्तेश्वर ने नंदिता का गला दबा दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. घटना के बाद, उसने कथित तौर पर शव को कैपिटल हॉस्पिटल ले जाकर वहां छोड़ दिया और फिर फरार हो गया. (पत्नी की हत्या के बाद हॉस्पिटल में छोड़ा शव पति फरार)
मामला तब सामने आया जब हॉस्पिटल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपी की तलाश में प्रयास जारी हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- गौतम रिसॉर्ट का फूड लाइसेंस सस्पेंड: जांच के लिए विशेष जांच दल गठित, जहरीली खाने से 4 की हो चुकी है मौत
- GST दरें घटने से उद्योगों पर पड़ा सकारात्मक प्रभाव, लागत में कमी और मुनाफे में हुई वृद्धि- Customs Commissioner बी. सुमिदा देवी
- मकान से बड़ी संख्या में मिले विस्फोटक, 100 डेटोनेटर जब्त, खेत मालिक समेत 2 हिरासत में
- CEO यशवंत कुमार ने की SIR की प्रगति की समीक्षा, बीएलओ ऐप से गणना पत्रक अपलोड अनिवार्य करने के दिए निर्देश
- बिहार में RJD नेता की गिरफ्तारी, सड़क जाम मामले में पुलिस की कार्रवाई


