भुवनेश्वर। रेलवे, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लगातार दूसरी बार ओडिशा का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली. भाजपा सांसद को उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने नई दिल्ली में नए संसद भवन में पद की शपथ दिलाई. पूर्व नौकरशाह और आईआईटी-कानपुर के पूर्व छात्र ने उड़िया भाषा में शपथ ली.

बता दें कि कुल 14 राजनीतिक नेताओं ने आज राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली. वैष्णव के अलावा, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और ओडिशा के दो अन्य- सुभाशीष खुंटिया और देबाशीष सामंतराय ने राज्यसभा सभापति के समक्ष शपथ ली.