Odisha News: पुरी. ओडिशा हाई कोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश, जस्टिस हरीश टंडन ने मंगलवार को शपथ ग्रहण से पहले पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर पहुंचकर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. रिपोर्ट्स के अनुसार, जस्टिस हरीश टंडन बुधवार को अपने पद की शपथ लेंगे. ओडिशा के राज्यपाल हरी बाबू कम्भमपति उन्हें कटक स्थित हाई कोर्ट परिसर में सुबह 10 बजे पद की शपथ दिलाएंगे. इस समारोह में हाई कोर्ट के न्यायाधीश, बार एसोसिएशन के सदस्य और कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे.

भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाले कोलेजियम ने जस्टिस टंडन को ओडिशा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की थी. यह पद 19 जनवरी 2025 को जस्टिस चक्रधारी शरण सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद रिक्त हुआ था. जस्टिस हरीश टंडन 13 अप्रैल 2010 को कलकत्ता हाई कोर्ट के न्यायाधीश नियुक्त हुए थे और तब से वहां अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वे देशभर के हाई कोर्ट जजों की वरिष्ठता सूची में 7वें स्थान पर हैं और अपने मूल न्यायालय में वरिष्ठ प्यूइसन (puisne) न्यायाधीश का पद संभाल रहे हैं.

नागरिक कानून में अच्छी पकड़ और कलकत्ता हाई कोर्ट में लंबे समय तक अधिवक्ता के रूप में काम करने वाले जस्टिस टंडन को उनकी न्यायिक कुशलता, उच्च नैतिक मूल्यों और उत्कृष्ट न्यायिक समझ के लिए जाना जाता है. कोलेजियम ने भी उनके इन गुणों को मान्यता दी है.