भुवनेश्वर: अगर नंबर बोल पाते, तो भुवनेश्वर के नए साल का जश्न एक जोरदार टोस्ट जैसा लगता. क्रिसमस और नए साल की शाम के बीच ओडिशा की राजधानी के लोगों ने शराब पर लगभग 32 करोड़ रुपए खर्च किए हैं और सिर्फ 7 दिनों में लगभग 6 लाख लीटर शराब पी गए हैं.

आबकारी विभाग के सूत्रों के अनुसार, शहर में पार्टी का माहौल 2.5 लाख लीटर विदेशी शराब, 1.5 लाख लीटर देसी शराब और 1.78 लाख लीटर बीयर से बना था. अधिकारियों का कहना है कि ठंडे मौसम, भरे हुए बार और छुट्टियों की खुशी, सभी ने गिलास भरे रखने में अपनी भूमिका निभाई है.
31 दिसंबर को एक विशेष अभियान में 1.43 करोड़ रुपये का अवैध सामान जब्त किया गया. जब्त किए गए सामान में 15,879 लीटर अवैध शराब, 26,600 किलोग्राम गुड़ का घोल, 8 किलोग्राम भांग और 63 किलोग्राम गांजा शामिल था. 35 लोगों को गिरफ्तार किया गया, NDPS एक्ट के तहत तीन मामले दर्ज किए गए और चार वाहन जब्त किए गए.


