भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर आज सुबह घने कोहरे की चपेट में रही, जिससे आम जनजीवन और यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई. कोहरे का सबसे ज्यादा असर बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देखने को मिला, जहां दृश्यता बेहद कम होने के कारण विमानों का संचालन प्रभावित रहा और सैकड़ों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार सुबह रनवे पर दृश्यता 50 मीटर से भी नीचे पहुंच गई थी, ऐसे में कई विमानों को लैंडिंग की अनुमति नहीं दी जा सकी. भुवनेश्वर आने वाली कुछ उड़ानों को नजदीकी हवाई अड्डों की ओर डायवर्ट करना पड़ा, जबकि दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे प्रमुख शहरों के लिए जाने वाली फ्लाइट्स घंटों की देरी से रवाना हुईं. टर्मिनल भवन के भीतर यात्रियों की भारी भीड़ जमा रही और लंबा इंतजार लोगों की नाराजगी का कारण बना. एयरलाइंस और एयरपोर्ट प्रबंधन यात्रियों को लगातार स्थिति की जानकारी देता रहा.
घने कोहरे का असर सड़कों पर भी साफ नजर आया. शहर की प्रमुख सड़कों और राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहनों की गति धीमी रही. कई इलाकों में दिन के समय भी फॉग लैंप और हेडलाइट जलाकर वाहन चलाने पड़े. बाहरी क्षेत्रों में यातायात स्थिति और अधिक चुनौतीपूर्ण बनी रही.
इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि अगले कुछ दिनों तक कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है. मौसम विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि हवाई यात्रा से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर जांच लें और सड़क पर सफर करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें. राज्य के कई जिलों में आगामी 48 घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


