भुवनेश्वर। ओडिशा के पुरी जिले के कृष्णप्रसाद क्षेत्र के तट पर गहरे समुद्र में ओलिव रिडले कछुओं का प्रजनन शुरू हो गया है. इस बीच इलाके की तीन रेंजों के नौ शिविरों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. वन विभाग की ओर से चिल्का, सतपाड़ा और रंभा रेंज में समुद्र तट पर अस्थायी कछुआ संरक्षण शिविर स्थापित किए गए हैं. मई तक इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी जाएगी. Read More – Odisha News : अनधिकृत विज्ञापन के लिए बीएमसी ने पान मसाला कंपनी पर लगाया 5 लाख का जुर्माना

मिली जानकारी के मुताबिक, पिछली अमावस से ही ओलिव रिडले कछुए समुद्र तट पर आने लगे थे और अंडे देने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी. चिल्का डीएफओ अमलान नाइक के निर्देशानुसार वन विभाग की ओर से ओलिव रिडले कछुओं की सुरक्षा के लिए सभी प्रकार के उपाय किए गए हैं.