Odisha News: भुवनेश्वर. ओडिशा में 10 लाख रुपये की कथित रिश्वतखोरी के मामले में ब्रिज एंड रूफ कंपनी ईस्ट कोस्ट के महाप्रबंधक (जीएम) बीके सिंह ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के समक्ष पेश होकर पूछताछ का सामना किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीआई यह जानने की कोशिश कर रही है कि बीके सिंह ने वह पत्र क्यों लिखा. साथ ही यह भी स्पष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है कि क्या उन्होंने आईएएस अधिकारी बिष्णुपद सेठी से मुलाकात की थी या नहीं. सीबीआई यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या इस मामले में कोई सौदा हुआ था.
पहले भी हुए कर्मचारी पेश
इससे पहले, ब्रिज एंड रूफ इंडिया लिमिटेड के तीन कर्मचारियों को सीबीआई ने बुलाया था. इनसे कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों को लेकर जानकारी मांगी गई थी. यह मामला ओडिशा में हाई-प्रोफाइल भ्रष्टाचार का है, जिसमें ब्रिज एंड रूफ कंपनी के ग्रुप जनरल मैनेजर (जीजीएम) को 10 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था. यह कंपनी भारी उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत एक केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम (PSU) है.
जीजीएम के साथ दो निजी व्यक्तियों – एक निजी कंपनी के निदेशक और एक अन्य व्यक्ति – को भी रिश्वत के लेनदेन के दौरान हिरासत में लिया गया था. सीबीआई इस मामले में आगे की जांच कर रही है, जिसमें यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस घोटाले में और कौन-कौन शामिल हो सकते हैं.