ओडिशा स्थित एक निजी समाचार चैनल ने रविवार को ‘लिसा’ नाम के एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) द्वारा संचालित समाचार एंकर को लॉन्च किया. ये ओडिशा की पहली एआई न्यूज एंकर है. जो टेलीविजन और डिजिटल प्लेटफार्मों के लिए ओड़िया और अंग्रेजी में समाचार प्रस्तुत करेगी. इस एआई न्यूज एंकर (AI news anchor) का नाम ‘लिसा’ है.

जानकारी के मुताबिक ये एंकर कई और भाषाएं बोल सकती है. लेकिन अभी इसका फोकस ओडिया और इंग्लिश न्यूज़ ऑपरेशंस पर रहेगा. नेटवर्क का कहना है कि लिसा का इंट्रोडक्शन ओडिशा टीवी जर्नलिज्म के लिए एक मील का पत्थर है. नेटवर्क के प्रेस रिलीज़ के मुताबिक, “आने वाले दिनों में लिसा की ओड़िया और ज्यादा बेहतर हो, इस दिशा में कोशिशें जारी है. लिसा को सभी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर देख सकते हैं और फॉलो कर सकते हैं.”

कंपनी अभी भी इस पर काम कर रही है. उसे उस स्तर पर प्रशिक्षित करने की उम्मीद कर रहे हैं जिससे वह दूसरों के साथ आसानी से बातचीत कर सके. इससे पहले, अप्रैल में कुवैत मीडिया आउटलेट, कुवैत न्यूज़ ने अपना पहला कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) जनित समाचार प्रस्तुतकर्ता ‘फ़ेधा’ लॉन्च किया था.