भुवनेश्वर। प्राथमिक शिक्षा को मज़बूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बुधवार को बानपुर में एक कार्यक्रम में 118 गोदाबरीश मिश्रा मॉडल प्राइमरी स्कूलों की आधारशिला रखे. यह एक बड़े शिक्षा प्रोजेक्ट का पहला चरण है.
राज्य सरकार ने इस पहल के लिए 12,000 करोड़ रुपये का बजट रखा है, जिसमें हर स्कूल पर 5 करोड़ से 7 करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है. पंचायत कार्यालयों के पास पांच एकड़ की खाली ज़मीन पर बने ये स्कूल बच्चों की आसान पहुँच को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किए गए हैं.
प्रोजेक्ट के पीछे की सोच पर ज़ोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ये स्कूल आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और बेहतर सीखने की सुविधाएँ देंगे, जिससे युवा छात्रों को भविष्य के लिए एक मज़बूत नींव मिलेगी. इस पहल का मकसद पूरे ओडिशा में प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाना है, जिससे हज़ारों बच्चों को फायदा होगा और स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर में नए मानक स्थापित होंगे.


