भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी रविवार को चंद्रशेखरपुर शिशु बिहार पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों और बच्चों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 125वें ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना. मुख्यमंत्री, जो आठ साल पहले इसी इलाके में रह चुके हैं, का निवासियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. कार्यक्रम के बाद उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ लाखों लोगों के लिए अनंत प्रेरणा का स्रोत है.

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा की कैनोइंग चैंपियन रश्मिता साहू की विशेष प्रशंसा की. रश्मिता ने हाल ही में खेलो इंडिया कैनोइंग चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है.
मुख्यमंत्री माझी ने कहा कि ओडिशा में लगातार खेल बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि रश्मिता ने जगतपुर साई केंद्र में प्रशिक्षण लिया था, जहां वे पहले अध्यक्ष रह चुके हैं और अब मुख्य संरक्षक के रूप में कार्यरत हैं.
कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र बारिक, बी.बी. मिश्रा, विश्वनाथ नायक, भारती प्रधान और एल.डी. साहू समेत कई स्थानीय नागरिकों का अभिनंदन किया. साथ ही मंदिर समितियों, महिला समूहों और सामुदायिक नेताओं को भी सम्मानित किया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें