कालाहांडी। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक आज कालाहांडी जिले का दौरा करने वाले हैं. नवीन पटनायक इस दौरान लक्ष्मी बस योजना को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके अलावा कालाहांडी में शहीद रेंडो मेडिकल कॉलेज का भी उद्घाटन करेंगे.
खबर के मुताबिक, नवीन पटनायक सुबह 10 बजे अपने आवास से निकलेंगे. इसके बाद वह सुबह 10:15 बजे बीजू पटनायक हवाई अड्डे से प्रस्थान करेंगे और 11 बजे कालाहांडी के उत्केला हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. हवाई अड्डे से वह हेलीकॉप्टर के जरिए सुबह 11:30 बजे भवानीपटना मेडिकल कॉलेज पहुंचेंगे.
सीएम नवीन सुबह 11:35 बजे 100 सीटों वाले शहीद रेंडो माझी मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वह सुबह 11:55 बजे कालाहांडी विश्वविद्यालय मैदान में लक्ष्मी बस योजना को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके अलावा सीएम नवीन पटनायक 1200 करोड़ रुपे की कई विकाशात्मक परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास भी करेंगे. वह एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे.