Odisha News:  भुवनेश्वर. भुवनेश्वर में एक CRPF जवान के साथ 28 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. यह घटना खारवेला नगर थाना क्षेत्र में हुई. पीड़ित जवान की पहचान उमाकांत पाणिग्रही के रूप में हुई है, जबकि दलाल नरोत्तम मोहंती को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वह बालासोर जिले के सोरों क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है.

1200-675-21073783-thumbnail-16x9-cyber-neww

मिली जानकारी के अनुसार, दलाल ने जवान को एक अपार्टमेंट की तस्वीरें दिखाईं और उसकी कीमत बताई. इसके बाद उसने अग्रिम भुगतान के रूप में 28 लाख रुपये ले लिए और जवान को ठग लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.