अनुगुल। ओडिशा के अनुगुल जिले के आठमलिक वन प्रभाग अंतर्गत काजू के जंगल में रविवार को एक वयस्क तेंदुए का शव मिला है. आशंका जताई जा रही है कि किसी शिकारियों की ओर से बिछाए गए फंदे में फंसने से तेंदुए की मौत हो गई. हालांकि, वन विभाग के अधिकारी अभी तक तेंदुए की मौत के सही कारण का पता नहीं लगा सके हैं. Read More – Odisha News : CM नवीन पटनायक ने किया ‘अख्यर भूमि’ का उद्घाटन
लोगों ने तेंदुए के शव को तब देखा जब वे गाय और बकरियों को चराने के लिए जंगल में गए थे. इसके बाद गाय चराने वालों ने मामले की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी. शव पूरी तरह से सड़ चुका है और आशंका है कि तेंदुए की मौत करीब एक सप्ताह पहले हुई है.
गौरतलब है कि एक अन्य तेंदुए का शव इससे पहले 6 नवंबर, 2022 को किशोरनगर ब्लॉक के अंतर्गत फुलझरी जंगल से बरामद किया गया था. इसी तरह एक और तेंदुआ 18 दिसंबर, 2021 को हंडपा वन रेंज के अंतर्गत बत्राखोल जंगल के पास एक धान के खेत में मृत पाया गया था. स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि अनुगुल जिले में अवैध शिकार में वृद्धि गंभीर चिंता का विषय बन गई है, लेकिन वन विभाग अभी भी गहरी नींद में है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक