जगतसिंहपुर. ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले के कुजंग में आज उस समय तनाव फैल गया जब एक युवक ने एक महिला पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में घायल महिला प्रभाती राउत को चेहरे, हाथ और गर्दन पर गहरी चोटें आई है. उन्हें कटक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी ओर हमलावर युवक राजेश कुमार बेहरा को पकड़कर स्थानीय लोगों ने बेरहमी से पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। उसे भी कुजंग अस्पताल में भर्ती किया गया है। कुजंग में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है।

हमले के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन प्रारंभिक जांच में वित्तीय लेन-देन को लेकर विवाद की आशंका जताई जा रही है। घटना के अनुसार, तांदिया गांव की रहने वाली प्रभाती राउत ने कुजंग ब्लॉक के चरदिया गांव के एक व्यक्ति से शादी की थी। शादी के बाद वह अपने पति के साथ गंजम जिले के शेरगड़ा क्षेत्र में रहने लगी, जहां उनकी मुलाकात राजेश कुमार बेहरा से हुई थी।

सोमवार को प्रभाती अपने मायके आई हुई थीं और बैंक कियोस्क से पैसे निकालने जा रही थी। इसी दौरान पाटापुर रेलवे क्रॉसिंग पर राजेश और उसके दो साथियों ने उन्हें रोका। दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हुई, जो जल्द ही हिंसक हो गई। गुस्से में आकर राजेश ने चाकू निकाला और प्रभाती पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे प्रभाती बुरी तरह जख्मी हो गई। उनकी चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़े और कुछ लोगों ने राजेश को पकड़ लिया, जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने राजेश की जमकर पिटाई की और उसे पुलिस को सौंप दिया।

प्रभाती और राजेश को पहले कुजंग अस्पताल ले जाया गया, लेकिन प्रभाती की हालत बिगड़ने पर उन्हें तुरंत कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस बीच फिर से राजेश को पीटने के लिए अस्पताल के बाहर भीड़ जमा हो गई। पुलिस और अस्पताल प्रशासन भीड़ को शांत करने में जुटे हैं। पुलिस ने बताया कि हमले के कारणों की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है।