कटक। ओडिशा के कटक जिले में दंगों के समाधान में बेहद कमजोर प्रदर्शन पर जिला मजिस्ट्रेट ने कड़ा रुख अपनाया है. डीएम ने कार्रवाई करते हुए सीडीएमओ, बीडीओ और तहसीलदार सहित 36 अधिकारियों के नवंबर माह का वेतन रोकने के निर्देश जारी किए हैं.

इसके लिए जिला मजिस्ट्रेट ने कटक गोपनीय कार्यालय को आधिकारिक पत्र भेजा है. पत्र में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि प्राप्त जनशिकायतों का समय पर समाधान नहीं करने वाले अधिकारियों का वेतन तत्काल प्रभाव से रोका जाए.
सोमवार को मुख्यमंत्री मोहन माझी की शिकायत सुनवाई बैठक के दौरान कटक जिले का प्रदर्शन सबसे कमजोर पाया गया. मुख्यमंत्री शिकायत सेल ने भी जिले की लचर स्थिति पर असंतोष व्यक्त किया. रिपोर्ट सामने आने के बाद डीएम ने सख्त कदम निष्पक्ष हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया.
उधर, लगातार आलोचना के बीच प्रशासनिक हलकों में इस फैसले की चर्चा तेज हो गई है. जिला मजिस्ट्रेट ने स्पष्ट किया है कि शिकायत निस्तारण में मददगार किसी भी स्तर पर असर नहीं की जाएगी.
हाल ही में मुख्यमंत्री ने शिकायत सेल में आम लोगों की समस्याएं सुनीं. सरकार का दावा है कि लगभग 96% शिकायतों का समाधान किया जा चुका है, लेकिन कटक जिले के कमजोर प्रदर्शन ने शासन को कार्रवाई के लिए मजबूर कर दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

